25 March 2025 Rashifal Today: आज कुंभ और मकर राशि का सच्चा प्यार क्या है, मीन राशि में क्या होने वाला है, और क्या सिंह राशि वाले अमीर हो सकते हैं?
25 March 2025 Rashifal Today: आज कुंभ और मकर राशि का सच्चा प्यार क्या है, मीन राशि में क्या होने वाला है, और क्या सिंह राशि वाले अमीर हो सकते हैं?

25 March 2025 Rashifal Today: आज चंद्रमा श्रवण नक्षत्र में मकर राशि में और सूर्य मीन राशि में गोचर कर रहे हैं, और चंद्रमा के गोचर के आधार पर आचार्य परीक्षित जी ने आज का राशिफल की गणना की है। उन्होंने बताया है कि आज, 25 मार्च 2025 का दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसे रहेगा, सिंह राशि में आज क्या होने वाला है? तो जानिए सभी 12 राशियों का राशिफल...
Mesh Rashi Today Health - मेष राशिफल 25-03-2025
आज मेष राशि के जातक अपने कम काज पर ध्यान देंगे, और उन्हें ऑफिस के कम से बहार जाना पड़ सकता है, और मेष राशि टुडे हेल्थ में आप को बता दूँ की आज आप सारा दिन ऊर्जावान रहेंगे.
VRISHABH RASHI KA JEEVANSATHI - वृषभ राशिफल 25-03-2025
आज वृषभ राशि के जातक अपने जीवन साथी के साथ वफादार रहेंगे और उनका ध्यान पूजापाठ में रहेगा. आज इनकम का क्या साधन मिलेगा, काम के प्रति निष्ठावान रहेंगे.
Mithun Rashifal Today - मिथुन राशिफल 25-03-2025
मिथुन राशि के जातक आज अपने आप पर खर्चा करेंगे. आज मिथुन राशिफल टुडे में बता दूँ की मिथुन का अर्थ स्त्री और पुरुष का युग्म और मिथुन राशि का अर्थ ये है की 3 नक्षत्रों का समहू जो एक ऐसा निशान या चिन्ह बनता है जहां स्त्री और पुरुष का युग्म होता हुआ प्रतीत होता है उसे मिथुन राशि कहते हैं. आज का मान अनिचिन्ताओ की ले कर परेशान रहेगा.
Kark Rashifal Today - कर्क राशिफल 25-03-2025
कर्क राशिफल टुडे में बता दूँ की आज कर्क राशि वाले जातक का पूरा ध्यान अपने पार्टनर पर रहेगा. आज आप अपना पूरा समय अपने जीवनसाथी के साथ बिताएंगे और उनकी इक्छा के अनुरूप खर्च भी करेंगे.
Singh Rashifal Today - सिंह राशिफल 25-03-2025
आज सिंह राशि के जातक का पूरा ध्यान अपने रोग रिपु और ऋण पर रहेगा. सिंह राशिफल टुडे में मैं आचार्य सुशिल गिरी आपको बता दूँ की आप आप किसी से उधर न लें और पत्नी के साथ भी किसी विवाद में न पड़ें.
Kanya Rashifal Today - कन्या राशिफल 25-03-2025
कन्या राशि आज का दिन किसी प्लानिंग या बच्चो के साथ बिताना पसंद करेंगे. कन्या राशि वाले जीवनसाथी के साथ मतभेद होने से बचें. कन्या राशिवाले सम्पूर्ण जीवन भावुक रहते है तो कम से कम आज भावनाओ में न बहें.
Tula Rashifal Today - तुला राशिफल 25-03-2025
तुला राशिवालों को आज अपनी सुख सुविधा की चिंता सता रही होगी. राशिफल टुडे में आप को बता दूँ की तुला राशिवाले आप अपनी माता के कारन चिंतिंत रहेंगे.
Vrishchik Rashifal Today - वृश्चिक राशिफल 25-03-2025
वृश्चिक राशि के जातक धार्मिक यात्रा पर जायेंगे और ये यात्रा उनकी पसंद की होगी. राशिफल टुडे में मैं आप को बता दूँ कि वृश्चिक राशि वाले बहुत गहरे विचार रखने वाले होते हैं, आप इनसे कोई राज निकलवा नहीं सकतें.
Dhanu Rashifal Today - धनु राशिफल 25-03-2025
राशिफल टुडे में मैं आपको बता दूँ कि आज आप अपनी सेविंग को ले कर बहुत चिंतित रहेंगे और आप कोई न कोई सेविंग या इन्वेस्टमेंट भी कर सकतें हैं, साथ में आप अपने कुटुंब में समय स्पेंड करन पसंद करेंगे.
Makar Rashifal Today - मकर राशिफल 25-03-2025
आज मकर राशि वाले जातक अकेला रहना पसंद करेंगे, उन्हें किसी की साथ की जरुरत महसूस नहीं होगी. आज आप कुछ ज्यादा ही खर्च भी करेंगे, आज आप किसी से वाद - विवाद भी करेंगे और उस विवाद में आप ही विजयी होंगे.
Kumbh Rashifal Today - कुंभ राशिफल 25-03-2025
कुम्भ राशि के जातक अपनी हेल्थ को लेकर चिंतित रहेंगे, किसी वजह से उन्हें हॉस्पिटल के चाकर काटने पड़ सकतें हैं. आह आप के घर में विवाद भी रहेगा . आप को सोच समझ कर अपना ध्यान रख कर इन सब से बहार निकलना होगा.
Meen Rashifal Today - मीन राशिफल 25-03-2025
मीन राशि के जातक अपने काम पर पूरा फोकस करेंगे आज आप की इनकम बढ़ेगी और रुके हुए पैसे भी मिलने का योग है. ये सब होने के बाद भी आप का मन कन्फ्यूज्ड रहेगा और आप को पता ही नहीं चलेगा कि मुझे क्या करना था और में क्या कर रहा हूँ.
यह राशिफल चन्द्रमा के गोचर पर आधारित है। व्यक्तिगत जन्म कुंडली के अनुसार भविष्यफल अलग हो सकता है।
हिंदी पंचांग के अनुसार तिथि क्या होती है? | सूर्य एवं चंद्रमा द्वारा निर्मित विभिन्न कोणीय दूरियों को ही तिथि का नाम दिया गया है। जब सूर्य और चंद्रमा एक ही अंश में स्थित होते हैं, अर्थात उनकी दूरी शून्य होती है, तो यह स्थिति अमावस्या कहलाती है। जैसे ही चंद्रमा सूर्य से 12 अंश की दूरी पर पहुँचता है, एक नई तिथि का उदय होता है।
पंचांग क्या होता है
शुभ मुहूर्त की हमें आवश्यकता किसी न किसी कार्य में प्रतिदिन पड़ ही जाती है। चाहे हमें घर खरीदना हो, सोना खरीदना हो, किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जाना हो, या फिर पर्व-त्योहार की बात हो, जैसे एकादशी, पूर्णिमा या अमावस्या। माह में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की सही तिथि जानने के लिए हमें पंचांग देखने की जरूरत होती है।
राशिफल Today – हर दिन का सटीक भविष्यफल!
दैनिक राशिफल, पर्व-त्योहार, ज्योतिषीय उपाय और शुभ मुहूर्त के लिए RashifalToday.in पढ़ें। करियर, विवाह, वित्त और स्वास्थ्य संबंधी ज्योतिषीय सलाह पाएं। अपनी राशि के अनुसार सही मार्गदर्शन और सटीक भविष्यवाणी के लिए जुड़े रहें!