Aaj Ka Panchang : 21 जून 2022 : आज करें मंगलवार का व्रत, जानें महत्व, शुभ-अशुभ समय एवं राहुकाल.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 21 जून दिन मंगलवार है. आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. आज के दिन लोग मंगलवार का व्रत रखते हैं. मंगलवार के व्रत का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. यह व्रत श्री हनुमान जी के लिए उनके भक्त रखते हैं. मान्यता है कि जो लोग मांगलिक होते हैं, उनके लिए यह व्रत फायदेमंद होता है. मंगलवार का व्रत करने से साहस, बल, आदि बढ़ता है. यह व्रत करने से आपके शत्रुओं का नाश होता है. शनि दोष से आपको छुटकारा मिल सकता है. आपके सभी कष्ट दूर होते हैं.

व्रत पूजा की शुरुआत करने के लिए सुबह स्नान करके साफ लाल वस्त्र पहन लें. पूजा की चौकी ईशान कोण में रखें. वहां हनुमान जी की मूर्ति रखें. साथ ही भगवान राम व सीता माता की भी मूर्ति ज़रूर रखें. धूप-दीया जलाकर भगवान राम, सीता माता और श्री हनुमान जी की पूजा, आराधना करें. लाल वस्त्र, लाल फूल, सिंदूर आदि चढ़ाएं. अब हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए आरती करें और हनुमान जी को चना, गुड़ आदि का भोग लगाएं.

21 जून 2022 का पंचांग

आज की तिथि – आषाढ़ कृष्णपक्ष अष्टमी

आज का करण – बलव

आज का नक्षत्र – उत्तराभाद्रपदा

आज का योग – आयुष्यमान

आज का पक्ष – कृष्ण

आज का वार – मंगलवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय – 5:54:00 AM

सूर्यास्त – 7:27:00 PM

चन्द्रोदय – 24:57:59

चन्द्रास्त – 12:28:59

चन्द्र राशि– मीन

हिन्दू मास एवं वर्ष

शक सम्वत – 1944 शुभकृत

विक्रम सम्वत – 2079

यह भी पढ़े :  EXPENSIVE ZODIAC : कंजूसी से रहते हैं कोसों दूर इन 4 राशियों के लोग.

काली सम्वत – 5123

दिन काल – 13:58:12

मास अमांत – ज्येष्ठ

मास पूर्णिमांत – आषाढ़

शुभ समय – 11:54:47 से 12:50:39 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त– 08:11:15 से 09:07:08 तक

कुलिक– 13:46:32 से 14:42:25 तक

कंटक– 06:19:29 से 07:15:22 तक

राहु काल– 16:04 to 17:45

कालवेला/अर्द्धयाम– 08:11:15 से 09:07:08 तक

यमघण्ट– 10:03:01 से 10:58:54 तक

यमगण्ड– 08:53:10 से 10:37:56 तक

गुलिक काल– 12:41 to 14:22