Aaj Ka Panchang : 17 जून 2022 : संकष्टी चतुर्थी व्रत आज, जानें शुभ-अशुभ समय एवं राहुकाल.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 17 जून दिन शुक्रवार है. आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. सुबह 06:12 बजे से चतुर्थी तिथि प्रारंभ हो जाएगी. ऐसे में आज संकष्टी चतुर्थी व्रत है. इस अवसर पर गणेश जी की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. इस दिन संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा सुनते हैं. गणेश जी को पूजा में दूर्वा चढ़ाते हैं और मोदक का भोग लगाते हैं. ऐसा करने से गणेश जी बहुत प्रसन्न होते हैं. हालांकि इस दिन रात्रि के समय में चंद्रमा की पूजा का भी विधान है. चंद्रमा की पूजा के बिना संकष्टी चतुर्थी व्रत पूरा नहीं होता है. आज आप गणेश जी के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करके स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

आज आप शुक्रवार का व्रत रखकर संकष्टी चतुर्थी व्रत का भी पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको संकष्टी चतुर्थी व्रत के नियमों का भी पालन करना होगा. आज माता लक्ष्मी की पूजा करने और शुक्रवार व्रत रखने से धन, संपत्ति, वैभव आदि में वृद्धि होती है. शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए आप इसके बीज मंत्र का जाप कर सकते हैं. इसके अलावा शुक्र से जुड़ी वस्तुओं जैसे सफेद वस्त्र, दूध, चावल, इत्र, खीर, चांदी आदि का दान कर सकते हैं. शुक्र के प्रबल होने से भी सुख, सुविधाओं में वृद्धि होती है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की चाल.

17 जून 2022 का पंचांग

यह भी पढ़े :  KARVA CHAUTH : 2021 में कब रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत? शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, चांद निकलने का समय और सामग्री सूची

आज की तिथि – आषाढ़ कृष्णपक्ष तृतीया

आज का करण – विष्टि

आज का नक्षत्र – उत्तराषाढा

आज का योग – एन्द्र

आज का पक्ष – शुक्ल

आज का वार – शुक्रवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय – 05:53:00 AM

सूर्यास्त – 07:26:00 PM

चन्द्रोदय – 22:32:00

चन्द्रास्त – 08:07:59

चन्द्र राशि– मकर

हिन्दू मास एवं वर्ष

शक सम्वत – 1944 शुभकृत

विक्रम सम्वत – 2079

काली सम्वत – 5123

दिन काल – 13:57:50

मास अमांत – ज्येष्ठ

मास पूर्णिमांत – आषाढ़

शुभ समय – 11:53:56 से 12:49:48 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त– 08:10:31 से 09:06:22 तक, 12:49:48 से 13:45:39 तक

कुलिक– 08:10:31 से 09:06:22 तक

कंटक– 13:45:39 से 14:41:30 तक

राहु काल– 10:58 से 12:40 तक

कालवेला/अर्द्धयाम– 15:37:22 से 16:33:13 तक

यमघण्ट– 17:29:05 से 18:24:56 तक

यमगण्ड– 15:51:20 से 17:36:04 तक

गुलिक काल– 07:35 से 09:17 तक