Aaj Ka Panchang : 15 जून 2022 : सूर्य का मिथुन राशि में गोचर, जानें शुभ-अशुभ समय एवं राहुकाल.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 15 जून दिन बुधवार है. आज से आषाढ़ मा​ह का प्रारंभ हुआ है. आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज सूर्य का मिथुन राशि में गोचर भी है. इसे सूर्य की मिथुन संक्रांति कहते हैं. सूर्य के राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ना तय है. आज बुधवार के दिन आपको विघ्नहर्ता श्री गणेश जी महाराज की पूजा करनी चाहिए. उनकी कृपा मात्र से सुख, सौभाग्य, धन, ज्ञान आदि में वृद्धि होती है. वे सभी देवताओं में प्रथम पूज्य हैं. आज कोई भी नया काम प्रारंभ करना चाहते हैं, तो उससे पहले गणेश जी का ध्यान करके उनसे कार्य में सफलता प्राप्ति का आशीर्वाद लें. गणपति बप्पा सभी प्रकार के संकटों को दूर करके सुख एवं समृद्धि प्रदान करते हैं.

गणेश जी की पूजा करते समय आप गणेश चालीसा का पाठ करें और गणेश मंत्र का जाप करें. उनको प्रसन्न करने के लिए मस्तक पर दूर्वा चढ़ाएं और मोदक का भोग लगाएं. बुधवार को व्रत रखने से बुध ग्रह भी मजबूत होता है. इससे बिजनेस में सफलता और उन्नति का योग बनता है. जिन लोगों की कुंडली में बुध दोष होता है, उनको बिजनेस में तरक्की नहीं मिलती है. इसके लिए बुध ग्रह के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए. ग्रह दोष से मुक्ति के लिए आप हरा चारा, हरा वस्त्र, हरी मूंग, हरी सब्जियां और फल आदि का दान कर सकते हैं. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की चाल.

यह भी पढ़े :  Durga Kavach in Hindi : देवी दुर्गा कवच के पाठ से मिलता है आरोग्य का शुभ वरदान

15 जून 2022 का पंचांग

आज की तिथि – आषाढ़ कृष्णपक्ष प्रतिपदा

आज का करण – कौलव

आज का नक्षत्र – मूल

आज का योग – शुक्ल

आज का पक्ष – शुक्ल

आज का वार – बुधवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय – 05:53:00 AM

सूर्यास्त – 07:26:00 PM

चन्द्रोदय – 20:37:59

चन्द्रास्त – 05:48:59

चन्द्र राशि– धनु

हिन्दू मास एवं वर्ष

शक सम्वत – 1944 शुभकृत

विक्रम सम्वत – 2079

काली सम्वत – 5123

दिन काल – 13:57:26

मास अमांत – ज्येष्ठ

मास पूर्णिमांत – आषाढ़

शुभ समय – कोई नहीं

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त– 11:53:33 से 12:49:22 तक

कुलिक– 11:53:33 से 12:49:22 तक

कंटक– 17:28:31 से 18:24:21 तक

राहु काल– 12:39 से 14:21 तक

कालवेला/अर्द्धयाम– 06:18:34 से 07:14:24 तक

यमघण्ट– 08:10:14 से 09:06:03 तक

यमगण्ड– 07:07:25 से 08:52:06 तक

गुलिक काल– 14:21 से 16:02 तक