Aaj Ka Panchang : 30 मई 2022: आज करें वट सावित्री की पूजा और महादेव की उपासना, जानें शुभ-अशुभ समय एवं राहुकाल.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 30 मई दिन सोमवार है. आज ज्येष्ठ माह की अमावस्या है. आज सोमवार को भगवान शिव की आराधना करें. आज सोमवार को भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. यह दिन भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है. इस दिन बेलपत्र, धतूरा, गंगाजल, गाय का दूध, शहद, अक्षत, फल-फूल मिठाई आदि से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. साथ ही शिव पंचाक्षर मंत्र ‘ओम नम: शिवाय’ का उच्चारण करना चाहिए. खासतौर से इस दिन महादेव को प्रसन्न करने के लिए शिव चालीसा, शिव स्तुति, मंत्र व शिव जी की आरती करने से सभी मनकामनाएं पूरी होती हैं.

मान्यता के अनुसार शुव पूजा करने से कुंडली से चंद्र दोष भी दूर होता है. सोमवार को दूध, दही, खीर, चावल, सफेद वस्त्र आदि दान करने से भी भला होता है. इस दिन भक्त व्रत भी रखते हैं. व्रत के नियमों का पालन भी करते हैं. सुबह उठकर साफ-सुथरे कपड़े पहनकर मंदिर व पूजा स्थल की सफाई करनी चाहिए. मंदिर पर गंगा जल छिड़क कर पूजा-पाठ करना चाहिए. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की चाल.

29 मई 2022 का पंचांग

आज की तिथि – ज्येष्ठ अमावस्या अमावस्या

आज का करण – नाग

आज का नक्षत्र – कृतिका

आज का योग – सुकर्म

आज का पक्ष – कृष्ण

आज का वार – सोमवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय – 05:54:00 AM

सूर्यास्त – 07:19:00 PM

चन्द्रोदय – 29:03:59

चन्द्रास्त – 18:19:59

चन्द्र राशि– वृषभ

हिन्दू मास एवं वर्ष

यह भी पढ़े :  Aaj ka Rashifal : 17 January 2023: शनि करेंगे 30 साल बाद कुंभ राशि में प्रवेश, देखें आज मेष से मीन तक सभी राशियों का दिन कैसा बीतेगा.

शक सम्वत – 1944 शुभकृत

विक्रम सम्वत – 2079

काली सम्वत – 5123

दिन काल – 13:48:12

मास अमांत – वैशाख

मास पूर्णिमांत – ज्येष्ठ

शुभ समय – 11:50:55 से 12:46:07 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त– 17:22:12 से 18:17:25 तक

कुलिक– 17:22:12 से 18:17:25 तक

कंटक– 10:00:29 से 10:55:42 तक

राहु काल– 15:58 से 17:38 तक

कालवेला/अर्द्धयाम– 11:50:55 से 12:46:07 तक

यमघण्ट– 13:41:20 से 14:36:33 तक

यमगण्ड– 12:18:31 से 14:02:03 तक

गुलिक काल– 17:38 से 19:19 तक