Aaj Ka Panchang : 18 मई 2022 : आज करें गणेश वंदना, जानें शुभ-अशुभ समय एवं राहुकाल.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 18 मई दिन बुधवार है. आज ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. आज बुधवार का दिन आपके बिजनेस को बढ़ाने और उसमें तरक्की पाने का सुंदर अवसर है. बुधवार को विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा करें और बुध ग्रह को प्रबल करने के लिए ज्योतिष उपाय कर सकते हैं. गणेश जी विघ्न और बाधाओं को दूर करने वाले देव हैं और बुध ग्रह के मजबूत होने से बिजनेस और करियर में उन्नति होती है. आज प्रात: स्नान करने के बाद सूर्य को जल अर्पित करें, उसके बाद गणेश जी की पूजा करें. गणेश जी को दूर्वा, मोदक, लाल फूल, कुमकुम, रोली, चंदन, अक्षत्, दीप, गंध आदि अर्पित करें. फिर गणेश वंदना पढ़ें या गणेश चालीसा का ही पाठ कर लें. इससे गणेश जी प्रसन्न होंगे.

गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए और बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बुधवार व्रत रखा जाता है. इस दिन आप गाय को हरा चारा खिलाएं. किसी गरीब या ब्राह्मण को हरी सब्जियां, हरी मूंग, हरा कपड़ा, कांसे के बर्तन आदि दान करें. ऐसा करने से बुध ग्रह प्रबल होगा, जिससे आपको करियर में तरक्की मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. आज आप गणेश जी के मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं. बुध ग्रह के बीज मंत्र का भी जाप किया जा सकता है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की चाल.

18 मई 2022 का पंचांग

आज की तिथि – ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष तृतीया

यह भी पढ़े :  Aaj Ka Rashifal : 28 November 2022 : आज का राशिफल : मेष और तुला राशि के लिए लाभकारी दिन, देखें सप्ताह का पहला दिन आपका कैसा बीतेगा.

आज का करण – वणिज

आज का नक्षत्र – ज्येष्ठा

आज का योग – सिद्धि

आज का पक्ष – कृष्ण

आज का वार – बुधवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय – 05:57:00 AM

सूर्यास्त – 07:14:00 PM

चन्द्रोदय – 21:52:00

चन्द्रास्त – 07:05:59

चन्द्र राशि– वृश्चिक

हिन्दू मास एवं वर्ष

शक सम्वत – 1944 शुभकृत

विक्रम सम्वत – 2079

काली सम्वत – 5123

दिन काल – 13:37:23

मास अमांत – वैशाख

मास पूर्णिमांत – ज्येष्ठ

शुभ समय – कोई नहीं

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त– 11:50:24 से 12:44:53 तक

कुलिक– 11:50:24 से 12:44:53 तक

कंटक– 17:17:21 से 18:11:51 तक

राहु काल– 12:36 से 14:15 तक

कालवेला/अर्द्धयाम– 06:23:26 से 07:17:56 तक

यमघण्ट– 08:12:25 से 09:06:55 तक

यमगण्ड– 07:11:07 से 08:53:18 तक

गुलिक काल– 14:15 से 15:55 तक