Aaj Ka Panchang : 14 मई 2022 : आज है नरसिंह जयंती, जानें शुभ-अशुभ समय एवं राहुकाल.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 14 मई दिन शनिवार है. आज वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. आज शाम 03:24 बजे से चतुर्दशी तिथि लग रही है. आज नरसिंह जयंती है. वैशाख शुक्ल चतुर्दशी तिथि को भगवान विष्णु ने अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए नरसिंह अवतार धारण किया था. इस दिन नरसिंह भगवान की पूजा करने से कष्ट, भय आदि का नाश होता है, शत्रु भी परास्त होते हैं. भगवान नरसिंह का आधा शरीर सिंह का और आधा शरीर नर का है. प्रह्लाद के पिता हिरण्यकश्यप को वरदान प्राप्त था कि वो अस्त्र शस्त्र से नहीं मारा जा सकता है, इसलिए भगवान नरसिंह ने अपने तेज धारदार नाखूनों से ही उसका वध कर दिया था. भगवान नरसिंह की कृपा से उनके भक्तों का कोईबाल भी बांका नहीं कर सकता है.

आज शनिवार का दिन शनि देव और हनुमान जी की पूजा के लिए भी समर्पित है. हनुमान जी की पूजा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधि विधान से पूजा करते हैं, उनको काला तिल, सरसों का तेल, काला वस्त्र, काली उड़द, नीला फूल आदि ​अर्पित करते हैं. आज किसी शनि मंदिर में जाकर छाया दान करने से साढ़ेसाती और ढैय्या में राहत मिलती है. आज आप गरीब, असहाय लोगों की मदद करें, उनको भोजन और जल पिलाएं, शनि देव आप पर प्रसन्न होंगे. पूजा के बाद आप लोहा, स्टील के बर्तन, काला या नीला कपड़ा, छाता, जूता, चप्पल, शलि चालीसा आदि का दान भी कर सकते हैं. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की चाल.

यह भी पढ़े :  RASHIFAL TODAY 16 अक्टूबर 2021 का राशिफल: शनिवार को इन राशियों के जातकों को होगी धन की प्राप्ति, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय

14 मई 2022 का पंचांग

आज की तिथि – वैशाख शुक्ल त्रयोदशी

आज का करण – तैतिल

आज का नक्षत्र – चित्रा

आज का योग – सिद्धि

आज का पक्ष – शुक्ल

आज का वार – शनिवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय – 05:59:00 AM

सूर्यास्त – 07:12:00 PM

चन्द्रोदय – 17:11:59

चन्द्रास्त – 28:42:59

चन्द्र राशि– कन्या

हिन्दू मास एवं वर्ष

शक सम्वत – 1944 शुभकृत

विक्रम सम्वत – 2079

काली सम्वत – 5123

दिन काल – 13:32:42

मास अमांत – वैशाख

मास पूर्णिमांत – वैशाख

शुभ समय – 11:50:30 से 12:44:41 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त– 05:31:14 से 06:25:25 तक, 06:25:25 से 07:19:36 तक

कुलिक– 06:25:25 से 07:19:36 तक

कंटक– 11:50:30 से 12:44:41 तक

राहु काल– 09:17 से 10:56 तक

कालवेला/अर्द्धयाम– 13:38:52 से 14:33:03 तक

यमघण्ट– 15:27:13 से 16:21:24 तक

यमगण्ड– 13:59:11 से 15:40:46 तक

गुलिक काल– 05:59 से 07:38 तक