Aaj Ka Panchang : 01 मई 2022 : वैशाख शुक्ल पक्ष प्रारंभ, जानें शुभ-अशुभ समय एवं राहुकाल.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 01 मई दिन रविवार है. आज वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज से वैशाख शुक्ल पक्ष का प्रारंभ हुआ है. शुक्ल पक्ष में कई महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार आएंगे. आज से अंग्रेजी कैलेंडर के 5वे माह मई का भी प्रारंभ हुआ है. आज रविवार को सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए और गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए. सूर्य देव को अक्षत्, लाल चंदन, शक्कर एवं लाल फूल मिला जल अर्पित करना चाहिए. इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं. सूर्य देव के आशीर्वाद से कभी भी धन, धान्य की कमी नहीं रहती है. पद एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है, करियर में तरक्की मिलती है. सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना श्रेष्ठ रहता है.

रविवार के दिन गेहूं, घी, गुड़, तांबा, लाल वस्त्र आदि का दान करना शुभ होता है. इससे कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. रविवार का व्रत करने से भी सूर्य प्रबल होता है. जिनता सूर्य मजबूत होता है, उनको कार्यों में सफलता प्राप्त होती है, राजनीति में किस्मत के सितारे चमकते हैं. अच्छा पद मिलता है. रविवार को सूर्य देव को जल अर्पित करने के बाद गायत्री मंत्र का जाप करना कल्याणकारी होता है. गायत्री मंत्र के जाप से मन शांत रहता है, तानव दूर होता है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की चाल.

01 मई 2022 का पंचांग

आज की तिथि – वैशाख शुक्ल प्रतिपदा

यह भी पढ़े :  Budh Margi 2022 : जानें किन राशिवालों को होगा फायदा वृष में बुध मार्गी होगा 03 जून को.

आज का करण – चतुष्पाद

आज का नक्षत्र – भरणी

आज का योग – आयुष्यमान

आज का पक्ष – शुक्ल

आज का वार – रविवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय – 06:06:00 AM

सूर्यास्त – 07:06:00 PM

चन्द्रोदय – 05:54:00

चन्द्र राशि– मेष

हिन्दू मास एवं वर्ष

शक सम्वत – 1944 शुभकृत

विक्रम सम्वत – 2079

काली सम्वत – 5123

दिन काल – 13:15:12

मास अमांत – वैशाख

मास पूर्णिमांत – वैशाख

शुभ समय – 11:51:57 से 12:44:58 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त– 17:10:02 से 18:03:03 तक

कुलिक– 17:10:02 से 18:03:03 तक

कंटक– 10:05:55 से 10:58:56 तक

राहु काल– 17:29 से 19:06

कालवेला/अर्द्धयाम– 11:51:57 से 12:44:58 तक

यमघण्ट– 13:37:59 से 14:30:59 तक

यमगण्ड– 12:18:27 से 13:57:51 तक

गुलिक काल– 15:51 से 17:29