Aaj Ka Panchang : आज का पंचांग : 02 नवंबर 2022 : आज है अक्षय कूष्माण्ड नवमी, जानें शुभ-अशुभ समय और राहुकाल.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 02 नवंबर दिन बुधवार है. आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है. आज कूष्माण्ड नवमी है, इसे अक्षय नवमी भी कहते हैं. इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा होती है. कहा जाता है कि आज से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक आंवले के पेड़ में भगवान लक्ष्मीनारायण का वास होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आज आंवले के पेड़ से अमृत की बूंदें टपकती हैं, इसलिए आज हर व्यक्ति को आंवले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. पौराणिक कथाओं के अनुसार कार्तिक शुक्ल नवमी तिथि को भगवान विष्णु ने कूष्मांड नामक राक्षस का वध किया था, इसलिए से कूष्माण्ड नवमी कहते हैं. उसके ही शरीर से कूष्माण्ड यानि कद्दू की उत्पत्ति हुई थी. इस वजह से आज के दिन कद्दू का दान करना पुण्य फलदायी माना जाता है. पद्म पुराण में बताया गया है कि आज की ही तिथि को द्वापर युग की शुरूआत हुई थी.

Ads

आज बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा के लिए है. आज प्रात: स्नान के बाद सबसे पहले गणेश जी की पूजा करें. उनको मोदक का भोग लगाएं और दूर्वा में सिंदूर लगा करके उसे उनके मस्तक पर अर्पित करें. इससे वे प्रसन्न होंगे. गणेश जी को लाल रंग के फूल या गेंदे के फूल चढ़ाने चाहिए. पूजा के समय गणेश चालीसा का पाठ करें और घी के दीपक से गणेश जी की आरती करें. गणपति कृपा से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी और संकट दूर होंगे.

वैसे बुधवार के दिन हरे वस्त्र, हरा चारा, हरी सब्जी, हरी मूंग आदि का दान करना लाभकारी होता है. इससे बुध दोष दूर होता है. बुध ग्रह के मजबूत होते ही बिजनेस और नौकरी में उन्नति होने लगती है. आ​र्थिक स्थिति मजबूत होती है. आज बुध ग्रह के बीज मंत्र का जाप करना भी लाभदायक होता है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की स्थिति.

Ads
यह भी पढ़े :  AATE KE TOTKE ; आटा गूंथने के बाद हर महिला उस पर करती है एक खास टोटका, जानें वजह.

02 नवंबर 2022 का पंचांग

आज की तिथि – कार्तिक शुक्ल नवमी

आज का करण – बलव

आज का नक्षत्र – धनिष्ठा

Ads

आज का योग – गंड

आज का पक्ष – शुक्ल

Ads

आज का वार – बुधवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

Ads

सूर्योदय – 06:44:00 AM

सूर्यास्त – 06:01:00 PM

चन्द्रोदय – 14:09:00

चन्द्रास्त – 25:12:59

Ads

चन्द्र राशि– मकर

हिन्दू मास एवं वर्ष

शक सम्वत – 1944 शुभकृत

विक्रम सम्वत – 2079

काली सम्वत – 5123

दिन काल – 11:02:12

मास अमांत – कार्तिक

मास पूर्णिमांत – कार्तिक

शुभ समय – कोई नहीं

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त– 11:42:27 से 12:26:36 तक

कुलिक– 11:42:27 से 12:26:36 तक

कंटक– 16:07:20 से 16:51:29 तक

राहु काल– 12:22 से 13:47 तक

कालवेला/अर्द्धयाम– 07:17:34 से 08:01:43 तक

यमघण्ट– 08:45:52 से 09:30:01 तक

यमगण्ड– 07:56:12 से 09:18:59 तक

गुलिक काल– 13:47 से 15:12 तक

Ads