आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 25 अगस्त दिन गुरुवार है. आज भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. आज भाद्रपद माह की मासिक शिवरात्रि है क्योंकि आज रात ही शिवरात्रि पूजा का मुहूर्त है और सुबह 10:40 बजे से चतुर्दशी तिथि भी प्रारंभ हो रही है. ऐसे में भाद्रपद मासिक शिवरात्रि व्रत आज ही है. आज के दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं. उनको बेलपत्र, गंगाजल, गाय का दूध, अक्षत्, चंदन, फूल, फल, मिठाई आदि चढ़ाया जाता है. शिव जी से विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए या मंत्रों के सिद्धि के लिए आप रात्रि प्रहर की पूजा कर सकते हैं. शिवरात्रि का पर्व हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. यह भगवान शिव की कृपा प्राप्ति करने का उत्तम दिन माना जाता है. हालांकि इससे एक दिन पूर्व प्रदोष व्रत होता है, वह भी शिव पूजा का ही दिन है. जो लोग कल प्रदोष व्रत होंगे, वे आज पारण करके व्रत को पूरा करेंगे.
आज गुरुवार के दिन आपको भगवान विष्णु के साथ शिव पूजा का सुंदर अवसर मिला है. वैसे भी अभी चातुर्मास चल रहा है, जो हरिहर यानि भगवान विष्णु और भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित होता है. आज जो लोग गुरुवार या मासिक शिवरात्रि का व्रत हैं, वे दोनों देवों की पूजा करके दोनों व्रतों के पुण्य और आशीष को अर्जित कर सकते हैं. पूजा में बस इस बात का ध्यान रखना है कि शिव जी की पूजा में तुलसी के पत्ते और शंख का उपयोग नहीं करना है. आज गुरुवार को पीले वस्त्र, चने की दाल, गुड़, पीतले के बर्तन आदि का दान करना उत्तम रहता है. इससे गुरु दोष दूर होता है. कुंडली में बृहस्पति ग्रह की स्थिति मजबूत होने से सफलता, यश और कीर्ति मिलती है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की स्थिति.
25 अगस्त 2022 का पंचांग
आज की तिथि – भाद्रपद कृष्णपक्ष त्रयोदशी
आज का करण – वणिज
आज का नक्षत्र – पुष्य
आज का योग – वरियान
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का वार – गुरुवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:19:00 AM
सूर्यास्त – 07:03:00 PM
चन्द्रोदय – 28:41:59
चन्द्रास्त – 17:59:00
चन्द्र राशि– कर्क
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2079
काली सम्वत – 5123
दिन काल – 12:55:42
मास अमांत – श्रावण
मास पूर्णिमांत – भाद्रपद
शुभ समय – 11:57:13 से 12:48:55 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 10:13:47 से 11:05:30 तक, 15:24:04 से 16:15:47 तक
कुलिक– 10:13:47 से 11:05:30 तक
कंटक– 15:24:04 से 16:15:47 तक
राहु काल– 14:17 से 15:52 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 17:07:30 से 17:59:13 तक
यमघण्ट– 06:46:55 से 07:38:38 तक
यमगण्ड– 05:55:13 से 07:32:10 तक
गुलिक काल– 09:30 से 11:05 तक