बजट की घोषणा से लखनऊ-दिल्ली के बीच तीन वंदे भारत ट्रेनों के संचालन का रास्ता साफ हो गया है. इनका स्टॉपेज बरेली में भी होगा, जिससे यहां के लोग लखनऊ और दिल्ली का सफर कम समय में पूरा कर सकेंगे.
बरेली लखनऊ और दिल्ली के सफर का समय करने के लिए यात्री काफी समय से हाई स्पीड ट्रेन की मांग कर रहे थे. बुधवार को केंद्रीय बजट जारी होने के बाद लखनऊ-दिल्ली के बीच तीन वंदे भारत ट्रेनों के संचालन का रास्ता साफ हो गया है. इन ट्रेनों का लखनऊ व दिल्ली के बीच मुरादाबाद और बरेली में स्टॉपेज होगा, जिससे यहां के लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. वंदे भारत ट्रेन कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से युक्त हाई स्पीड ट्रेन है. इसमें ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट, जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे, स्लाइडिंग दरवाजे और बायो टॉयलेट जैसी विशेषताएं होती हैं. इसकी गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक की जा सकती है.
लखनऊ, कानपुर होते हुए जाएगी दिल्ली :
दोनों ट्रेनें लखनऊ से चलकर कानपुर होते हुए नई दिल्ली की ओर जाएगी. लखनऊ नई दिल्ली शताब्दी में यात्रियों का लोड अधिक रहता है. इन ट्रेनों में आसानी से टिकट भी नहीं मिल पाती है. इसलिए वंदे भारत ट्रेनों के चलने से यात्रियों का लोड कम हो जाएगा.
यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत :
दो बंदे भारत ट्रेनों के चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि लखनऊ से दिल्ली, दिल्ली से लखनऊ के बीच आए दिन सफर करने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है. शताब्दी ट्रेन लखनऊ से दिल्ली 6 घंटे में पहुंचती है, मगर वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से दिल्ली लगभग 5 घंटे में सफर पूरा कर लेती है. देशभर में अभी 23 जोड़ी शताब्दी ट्रेनें चल रही है. इन ट्रेनों को शताब्दी के समय के आसपास चलाने की बात की जा रही है.
जल्द ही वंदे भारत लखनऊ से दिल्ली की ओर 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ती नजर आएगी. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने अपना पूरा खाका तैयार कर लिया है. अधिकारियों की मानें तो फरवरी माह में ही सभी चीजें क्लियर कर दी जाएंगी. ताकि मार्च माह में यात्री इन ट्रेनों का लाभ उठा सकें. यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए और ट्रेन का लोड देखने के बाद ही यह निर्णय लिया गया है.