IRCTC Tour Packages: आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए एक अनोखी यात्रा का प्लान लेकर आया है. इसके तहत दक्षिण भारत के उन सभी स्थलों पर की यात्रा कराई जाएगी जो रामायण और भगवान राम से जुड़े हुए हैं. इसे ‘दक्षिण की रामायण यात्रा’ का नाम दिया गया है. आप यह यात्रा ईएमआई के जरिए भी कर सकते हैं.
IRCTC के दक्षिण की रामायण यात्रा टूर पैकेज पर आप ईएमआई के जरिए भी जा सकते हैं. यह टूर 11 दिन का है. जिसे ‘दक्षिण की रामायण यात्रा’ नाम दिया गया है. इस यात्रा को भारत गौरव पर्यटन ट्रेन योजना के तहत शुरू किया जा रहा है. यात्रा 25 जनवरी से शुरू होगी. टूर पैकेज 10 रात और 11 दिन का है. यात्रा की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग से होगी और यात्री मथुरा, आगरा, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ललितपुर, बीना और भोपाल से ट्रेन में चढ़ सकेंगे. IRCTC के इस टूर पैकेज में रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होगी.
इस टूर पैकेज में यात्रियों को भगवान राम से जुड़ी जगहों के दर्शन कराये जाएंगे. IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रियों को नासिक के त्रंयम्बकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीता गुफा और कालाराम मंदिर के दर्शन कराये जाएंगे. उनको हम्पी में अन्जनादरी पर्वत, विरुपाक्ष मंदिर, विट्ठल मंदिर, रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर, धनुष कोटी एवं कांचीपुरम में विष्णु कांची मंदिर, शिवकांची, कामाक्षी अम्मान मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. टूर पैकेज के तहत यात्रियों को भद्राचलम में श्री सीताराम स्वामी मंदिर, अंजनी स्वामी मंदिर और नागपुर में रामटेक किला एवं स्थानीय मंदिरों के दर्शन कराये जाएंगे.
इस टूर पैकेज में यात्री तीन श्रेणियों में सफर करेंगे. कंफर्ट श्रेणी में सिंगल यात्रा पर 42 हजार 155 रुपये किराया देना होगा. डबल और ट्रिपल शेयरिंग पर प्रति व्यक्ति 36 हजार 655 रुपये, सुपीरियर श्रेणी में सिंगल शेयर पर 34 हजार 150 रुपये, डबल एवं ट्रिपल शेयरिंग पर 29 हजार 695 रुपये का किराया देना होगा. स्टैंडर्ड श्रेणी में सिंगल यात्रा करने पर यात्री को 28 हजार 550 रुपये और डबल एवं ट्रिपल शेयरिंग पर 24 हजार 825 रुपये का किराया देना होगा. यात्री 1370 रुपये प्रति माह ईएमआई देकर इस यात्रा का लाभ उठा सकते हैं. इस टूर पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी. यात्री IRCTC की आधिकारिक बेवसाइट www.irctctourism.com के जरिए बुकिंग करा सकते हैं.