Railway Ticket Concession : ट्रेन की एसी और शयनयान टिकट पर छूट को लेकर बड़ा फैसला.

Railway Ticket Concession : रेलवे में छूट खत्म होती जा रही है। कोरोना काल से सीनियर सिटीजन को मिलनेवाली छूट समेत 188 प्रकार की रियायतें अघोषित रूप से बंद हैं। अब पिछले सात वर्षों से फर्स्ट चार्ट बनने के बाद बची हुई सीटों के लिए करंट बुकिंग पर मिलने वाली 10 प्रतिशत छूट को भी खत्म कर दिया गया है।

Ads

अब करंट रिजर्वेशन कराने वालों को पूरा किराया देना होगा। रेलवे बोर्ड से पत्र मिलने के साथ ही डीआरएम आलोक अग्रवाल ने मंडल के सभी रिजर्वेशन केंद्रों को जानकारी उपलब्ध करा दी है। सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2016 में रेलवे बोर्ड ने आदेश दिया था कि ट्रेन चलने से चार घंटे पहले बनने वाले चार्ट के बाद अगर ट्रेन में किसी भी क्लास में सीटें खाली रह जाती हैं और कोई यात्री करंट रिजर्वेशन कराता है तो उसे किराए में 10% की छूट दी जाएगी।

इन्हें मिल रही सुविधा

ट्रेनों में फिलहाल 115 तरह की रियायतें दी जा रही हैं। केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद और विधायक को रेल/हवाई यात्रा मुफ्त में कराई जा रही है। ये सुविधा पूर्व सांसद को भी दी जाती है। बीएसएफ सहित सभी डिफेंस कर्मियों को किराए में छूट मिल रही है।

Ads

किराया रेलवे बोर्ड तय करता है। यात्रियों से किराया लेने व छूट देने का निर्णय सिर्फ बोर्ड के पास है। किराये को लेकर नए नियम की जानकारी रिजर्वेशन काउंटर को उपलब्ध करा दी गई है। -वीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, ईसीआर

Ads