Railway Confirm Ticket : अब सबको मिलेगा कंफर्म रेलवे टिकट! रेल मंत्री ने बताया तरीका.

भारत के रेल मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है इसके बाद देश भर के करोड़ों रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. रेल मंत्री ने कहा है कि अब हर किसी को ट्रेन में हर बार कंफर्म टिकट ही मिलेगा. इसके लिए रेल मंत्री ने देश के करोड़ों के साथ कई तरह की जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा है कि नई मुहीम में भारतीय रेलवे टिकट जारी करने की क्षमता प्रति मिनट 25000 से बढ़कर सवा दो लाख करनी और पूछताछ की क्षमता प्रति मिनट चार लाख से बढ़ाकर 40 लाख करने की योजना बना रही है इसके बाद यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलेगी.

Ads Ads

रेल मंत्री ने पेश किया रोड मैप :

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को ये खुशखबरी और अहम जानकारी मीडिया के जरिए रेलयात्रियों से साझा की है. रेलवे मंत्री वैष्णव ने अपने संवाददाता सम्मेलन में ये भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2023- 24 में 7000 किलोमीटर की नयी रेल पटरी बिछाने का भी लक्ष्य तय किया गया है. उन्होंने देश के 2,000 रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे खुले रहने वाले ‘जन सुविधा’ स्टोर शुरू करने की भी घोषणा की.

उन्होंने कहा, ‘हमारी योजना यात्री आरक्षण व्यवस्था की अवसंरचना को बेहतर करने की है. फिलहाल प्रति मिनट लगभग 25,000 टिकट जारी करने की क्षमता है. हमारा लक्ष्य इसे बढ़ाकर 2.25 लाख टिकट प्रति मिनट करने का है.’

Ads Ads

वैष्णव ने आगे ये भी कहा, ‘पूछताछ की क्षमता भी चार लाख प्रति मिनट से बढ़ाकर 40 लाख प्रति मिनट की जाएगी. चालू वित्तीय वर्ष में 4500 किलोमीटर (12 किलोमीटर प्रतिदिन) रेल पटरी बिछाने का लक्ष्य पहले ही हासिल किया जा चुका है.’

यह भी पढ़े :  रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! रेलवे ने 3 महीने के लिए रद्द कर दीं हमसफर एक्सप्रेस समेत ये 46 ट्रेनें, देखें लिस्ट

राजधानी, शताब्दी और दूरंतो में ‘फ्लेक्सी’ किराया :

मंत्री ने कहा कि राजधानी, शताब्दी और दूरंतो रेलगाड़ियों में ‘फ्लेक्सी’ किराया लागू किया गया है और अभी 144 रेलगाड़ियों में ‘फ्लेक्सी’ किराया लागू है. उन्होंने कहा कि इस समय ‘फ्लेक्सी’ किराया योजना का दायरा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. मंत्री ने बताया कि 2017-18 से 2021 22 तक के पांच साल के दौरान ‘फ्लेक्सी’ किराए से प्राप्त अतिरिक्त आय करीब 3,357 करोड़ रुपये है.

Ads Ads