Rail News: रेलवे स्टेशन पर बने हैं महंगे होटल जैसे ये रूम, सिर्फ 30-40 रुपये में कर पाएंगे बुक

भारत में ट्रेन एक ऐसा माध्यम है जिससे एक शहर से दूसरे शहर या एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना बहुत आसान होता है। ट्रेन से सफ़र करना बहुत आसान भी होता है और बहुत सस्ता भी होता है। भारतीय ट्रेन और स्टेशन अपनी सुविधाओं के लिए सिर्फ एक देश में नहीं बल्कि दुनिया भर में फेमस है। शायद इसलिए भारतीय रेलवे को देश का लाइफ लाइन भी कहा जाता है।

ट्रेन से सफ़र करना आसान तो होता है, लेकिन कई बार ट्रेन इतनी लेट होती है कि व्यक्ति को ट्रेन के लिए स्टेशन पर कई घंटे इंतजार करने पड़ जाते हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को लेकर लगभग हर स्टेशन पर विश्राम करने के लिए रेलवे रिटायरिंग रूम भी होता है।

Ads

क्या है रेलवे रिटायरिंग रूम?

आपकी जानकारी के लिए सबसे पहले यह बता दें कि रिटायरिंग रूम एक विश्राम कक्ष है। जब ट्रेन अपने समय अनुसार 2-3 घंटे देरी से चल रही होती है तो यात्री इस रूम में आराम कर सकते हैं।

Ads

अगर आपकी भी ट्रेन देरी से चल रही है तो आप रेलवे रिटायरिंग रूम बुक करके कुछ घंटों के लिए आसानी से आराम कर सकते हैं। हालांकि, रिटायरिंग रूम करने के लिए कुछ रेवले नियम है जिन्हें फॉलो करना बहुत ज़रूरी है। आप ऐसे ही इसे बुक नहीं कर सकते हैं।

रेलवे रिटायरिंग रूम बुक करने के नियम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे रिटायरिंग रूम IRCTC द्वारा संचालित किया जाता है। इसे बुक करने लिए आपके पास वैध पीएनआर नंबर होना चाहिए। अगर आपके पास पीएनआर है तो आप IRCTC ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। अगर आपको ऑनलाइन बुक करने में परेशानी हो रही तो आप ऑफ़लाइन भी इसे बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :  Rail News: देश के 1275 रेलवे स्टेशनों की बदल जाएगी सूरत! बिहार, यूपी समेत इन राज्यों के नाम शामिल

कितने समय और कितने पैसे में रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं?

Ads

 

Ads

आपके लिए यह जान लेना बहुत ज़रूरी है कि आप रिटायरिंग रूम कितने समय के लिए और कितने पैसे में बुक कर सकते हैं। कहा जाता है कि रिटायरिंग रूम कम से कम 3 घंटे से लिए बुक किया जाता है। इसके अलावा अधिक से अधिक 48 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं।

अगर आप 3 घंटे से कम के लिए रिटायरिंग रूम बुक करते हैं तो 30-40 रुपये अंदर बुक कर सकते हैं और 48 घंटे लिए बुक करते हैं तो आपको अधिक चार्ज देना पड़ सकता है।

Ads

अलग-अलग तरह के होते हैं रिटायरिंग रूम
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि रेलवे स्टेशन पर कई किस्म के रिटायरिंग रूम होते हैं। रेलवे स्टेशन पर सामान्य रिटायरिंग रूम से लेकर एसी और एसी डिलक्स जैसे रूम को आप बुक कर सकते हैं। सामान्य रूम बहुत कम पैसे में बुक कर सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि देश के बड़े-बड़े रेलवे स्टेशन्स पर इस सुविधा ला लाभ उठा सकते हैं।

क्या है कैंसिलेशन पॉलिसी?

कहा जाता कि रिटायरिंग रूम बुक करने के बाद कुछ समय बाद ही उसे कैंसिल करते हैं तो ट्रेन की टिकट की तरह इसमें पैसे कटेंगे। आपको यह भी बता दें कि एक टिकट पर एक ही व्यक्ति रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं।

Ads