भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखता है. हर छोटी से बड़ी जानकारी रेलवे अपने यात्रियों के साथ साझा करता रहता है. रेलवे की नए फैसले से गरीब वर्ग के लोगों को झटका लग सकता है. रेलवे ने एक्सप्रेस समेत यहां से चलने वाली कई ट्रेनों के जनरल डिब्बों की संख्या में कटौती करने का फैसला किया है. इन डिब्बों की जगह अब वातानुकूलित बोगियां लगाने का फैसला लिया गया है. इसका मतलब ये हुआ कि रेलवे आम यात्रियों पर किराए का बोझ और बढ़ाने जा रहा है. वहीं, गरीब तबके के यात्रियों को रेलवे के इस फैसले से झटका भी लग सकता है.
हटाए जाएंगे जनरल डिब्बे :
दिल्ली से हर दिन कई ट्रेनें यूपी के लिए चलाई जाती हैं, लेकिन इनमें से गोरखपुर के लिए रवाना होने वाली ट्रेनों को लेकर यह फैसला लिया गया है. रेलवे ने गोरखधाम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में जनरल डिब्बों की संख्या में कटौती करने का फैसला लिया है.
लगाई जाएंगी वातानुकूलित बोगियां :
रेलवे ने बताया है कि जनरल डिब्बों की जगह पर अब से वातानुकूलित बोगियां लगाई जाएंगी. रेलवे के इस फैसले से आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ सकता है. वहीं, गरीब वर्ग के लोगों को बड़ा झटका लग सकता है.
होंगी सिर्फ 3 जनरल बोगियां :
आपको बता दें 2 साल पहले तक गोरखधाम एक्सप्रेस में 9 जनरल बोगियां लगती थीं, लेकिन गुरुवार से इस ट्रेन में सिर्फ 3 कोच ही लगेंगे. इन बोगियों की जगह पर रेलवे ने 7 वातानुकूलित बोगियां लगाने का फैसला किया है. इसके साथ ही कई अन्य ट्रेनों में भी जनरल बोगियों की संख्या को कम कर दिया गया है.
अधिकारी ने दी जानकारी :
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्लीपर से सफर करने वाले यात्री अब एसी से सफर कर रहे हैं, जिस वजह से एसी की वेटिंग लिस्ट काफी दिनों से बढ़ती जा रही है. इसको मॉनिटर किया जा रहा है. एसी की बढ़ती वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने जनरल बोगियों को कम करने का फैसला लिया है.