देशभर में हर दिन रेलवे से लाखों लोग यात्रा करते हैं. यात्रा यात्रा करने के दौरान यात्री ट्रेन में मिल रहे खान एवं पानी अथवा कोई ना कोई चीज जुरूर खरीदते हैं. लेकिन क्या आपको रेलवे के उस नियम के बारे में पता है जिसे रेलवे ने हाल ही में लागू किया था. इसके तहत अगर कोई भी वेंडर आपको किसी भी सामान के लिए बिल नहीं देता है तो वह खाना मुफ्त माना जाएगा. रेलवे ने इस सूचना को काफी सख्ती से ऐलान किया था. भारतीय रेलवे में ट्रेन में खानपान के नाम पर हो रही धांधली पर रोक लगाने के लिए इसे लागू किया था. तो आइए आज आपको इसी नियम के बारे में बताते हैं …
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में भोजन की ओवरचार्जिंग पर अंकुश लगाने लिए’नो बिल, नो पेमेंट’ (No Bill, No Payment) नीति शुरू की है. इसके तहत स्टेशन या ट्रेन में सामान बेचने वाला कोई वेंडर आपको बिल नहीं देता है, तो खरीदा गया सामान पूरी तरह मुफ्त होगा.
बता दें कि आए दिन रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में वेंडरों की मनमानी की शिकायतें मिलती थीं. आमतौर पर वेंडर पानी की बोतलों की कीमत से ज्यादा पैसे वसूलते थे और खाद्य सामग्री को लेकर कई जगह कोई फिक्स कीमत नहीं होती थी. रेलवे द्वारा No Bill, No Payment की नीति अपनाते हुए विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों को बिल देना अनिवार्य किया गया है. ट्रेन अथवा रेलवे प्लेटफॉर्म पर यदि कोई विक्रेता आपको बिल देने से इंकार करता है तो आपको उसे पैसे देने की आवश्यकता नहीं है.
To curb overcharging of food on trains, Indian Railways started the "No Bill, No Payment" policy. IRCTC is all for it as it provides train passengers the right to not pay for food orders that are delivered to them without a proper bill. For details, visit https://t.co/tCSH9NR3jm pic.twitter.com/Yo5e2z6QYh
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 29, 2019
ट्रेन में खाने-पीने के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे :
रेलवे से सफर करना अब महंगा होने वाल है. क्योंकि ट्रेन में चाय, नाश्ता और खाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. रेलवे बोर्ड ने राजधानी (Rajdhani), शताब्दी (Shatabdi) और दुरंतो (Duranto) में चाय, नाश्ता और भोजन महंगा करने का सर्कुलर जारी कर दिया है. नए रेट मेल, एक्सप्रेस और दूसरी ट्रेनों में भी लागू होंगे. नया रेट चार्ज 4 महीने बाद यानी फरवरी 2020 से लागू होगा.
नई रेट लिस्ट :
(1) सुबह की चाय (Morning Tea Rate list in Train) :
>> फर्स्ट क्लास AC और एग्जेक्यूटिव चेयर कार: 35 रुपये
>> सेकेंड क्लास AC/3rd AC/चेयर कार: 20 रुपये
>> दुरंतो स्लीपर ट्रेन में: 15 रुपये
(2) नाश्ता (Breakfast Food Rate List in Train)
>> फर्स्ट क्लास AC और एग्जेक्यूटिव चेयर कार: 140 रुपये
>> सेकेंड क्लास AC/3rd AC/चेयर कार: 105रुपये
>> दुरंतो स्लीपर ट्रेन में: 65 रुपये
(3) लंच/डिनर (Lunch/Dinner Food Rate List in Train)
>> फर्स्ट क्लास AC और एग्जेक्यूटिव चेयर कार: 245 रुपये
>> सेकेंड क्लास AC/3rd AC/चेयर कार: 185 रुपये
>> दुरंतो स्लीपर ट्रेन में: 120 रुपये
ये भी पढ़ें: सावधान! अगर अब तोड़े कैश में लेन-देन से जुड़े ये 11 नियम, तो घर आएगा नोटिस
(4) शाम की चाय (Evening Tea Rate List in Train)
>> फर्स्ट क्लास AC और एग्जेक्यूटिव चेयर कार: 140 रुपये
>> सेकेंड क्लास AC/3rd AC/चेयर कार: 90 रुपये
>> दुरंतो स्लीपर ट्रेन में: 50 रुपये
(5) भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने चिकन करी (Chicken Curry) का नया ऑप्शन भी मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में उपलब्ध कराया जाएगा.
(6) मेल/एक्सप्रेस ट्रेन में खाने की नई रेट लिस्ट (Mail/Express trains: Revised IRCTC tariff for standard meals)
>> ब्रेकफास्ट (वेजिटेरियन): 40 रुपये
>> ब्रेकफास्ट (नॉन वेजिटेरियन): 50 रुपये
>> सैंटडर्ड मील (वेजिटेरियन): 80 रुपये
>> सैंटडर्ड मील (नॉन-वेजिटेरियन एग करी के साथ): 90 रुपये
>> सैंडर्ड मील (नॉन-वेजिटेरियन चिकन करी के साथ): 130 रुपये
>> वेज बिरयानी: 80 रुपये
>> एग बिरयानी: 90 रुपये
>> चिकन बिरयानी: 110 रुपये
टिकटिंग सिस्टम में नए मेन्यू और शुल्क 15 दिनों में अपडेट हो जाएंगे जबकि 120 दिनों (चार महीने) के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा.
आम लोगों को भी प्रभावित करेंगी नई दरें :
>> बदली गई दरें न केवल प्रीमियम ट्रेनों के यात्रियों को बल्कि आम लोगों को भी प्रभावित करेंगी. रेग्युलर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में ठीक-ठाक शाकाहारी भोजन 80 रुपये का मिलेगा जिसकी मौजूदा कीमत 50 रुपये है.
>> इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) रेल यात्रियों को एग बिरयानी 90 रुपये जबकि चिकन बिरयानी 110 रुपये में मुहैया कराएगा. रेग्युलर ट्रेनों में 130 रुपये की कीमत पर चिकन करी भी परोसी जाएगी.