Indian Railway : ट्रेन में यात्रा करने को लेकर रेलवे ने जारी किया नया गाइडलाइन.

Indian Railway : इंडियन रेलवे यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए आए दिन नए-नए नियम (Rule) बनाती रहती है. ऐसा ही एक नियम रेलवे ने बनाया है, जिसे जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है. अगर आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन में सफर (Train Journey) करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके मतलब की है. यात्रियों को नींद में कोई खलल न पड़े इसके लिए यह नियम बनाए गए हैं. खासकर, अगर आप होली (Holi) या गर्मी की छुट्टियों (Summer vacation) में घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह नया नियम आपको जानना बेहद जरूरी हो जाता है.

रेलवे के नए नियमों के मुताबिक अब आपकी सीट, डिब्बे या कोच में कोई भी यात्री तेज आवाज में मोबाइल पर बात नहीं कर सकता है और न ही तेज आवाज में गाने सुन सकता है. यात्रियों की नींद में खलल न पड़े और वे सफर के दौरान चैन की नींद सो सकें, इसके लिए रेलवे ने नई गाइडलाइन जारी की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई पैसेंजर अक्सर शिकायत करते हैं कि उनके कोच में एक साथ ट्रेवल करने वाले लोग देर रात तक फोन पर जोर-जोर से बात करते हैं, या गाने सुनते हैं. कुछ यात्रियों की यह भी शिकायत थी कि रेलवे एस्कॉर्ट या मेंटेनेंस स्टाफ भी जोर-जोर से बात करता है. इसके अलावा कई यात्री रात 10 बजे के बाद भी लाइट जला कर रखते हैं जिससे दूसरों की नींद में खलल पड़ता है. इसी को देखते हुए रेलवे ने नया नियम बनाया है. ऐसे में अगर कोई यात्री नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े :  Confirm Ticket Trick : होली पर जाना है घर - नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, इस ट्रिक का करें इस्तेमाल.

रेलवे बोर्ड ने फैसला किया है कि ट्रेन में सफर के दौरान रात 10 बजे के बाद अगर आप तेजी से मोबाइल पर बात कर रहे हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नए नियमों के मुताबिक यात्री रात की यात्रा के दौरान न तो तेज आवाज में बात कर सकते हैं और न ही म्यूजिक सुन सकते हैं. अगर कोई यात्री शिकायत करता है तो उसे दूर करने की जिम्मेदारी ट्रेन में मौजूद स्टाफ की होगी.