भारतीय रेलवे में सफर करने वाली महिला यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. भारतीय रेल ने ट्रेन में सफर करने वाले महिलाओं के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. जिससे महिलाओं को अब कई तरह के फायदे मिल सकते हैं. रेलवे की ओर से सीनियर सिटीजन समेत कई वर्ग के लिए नया नियम बनाए गए हैं. इसमें उन्हें कई तरह की छूट एवं अलग सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी.
जारी किए दिशा निर्देश :
महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए रेलवे समय-समय पर नए नियम बनाता है. इंडियन रेलवे ने रेलवा सुक्षा बल के अधिकारियों से पिछले साल के दौरान महिलाओं के खिलाफ हुई अपराध की घटनाओं का डेटाबेस बनाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं.
महिला कोच पर रखी जाएगी कड़ी निगरानी :
रेलवे अधिकारियों ने महिला कोच पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही अन्य कोच में सफर कर रही महिलाओं की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा. संदिग्धों पर नजर खना और इसके साथ ही संवेदनशील स्थानों पर लगातार दौरा किया जाएगा.
बिना आईडी के नहीं मिलेगी परमिशन :
ट्रेनों और रेलवे परिसर में बिना आईडेंटिफिकेशन के किसी भी कर्मचारी को जाने की परमिशन नहीं दी जानी चाहिए. इसके साथ ही मुफ्त वाईफाई इंटरनेट सेवाओं के जरिए पोर्न देखने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए गए हैं.
सीसीटीवी फीडिंग की होगी निगरानी :
स्टेशनों के यार्ड या गड्ढों या आस-पास के रेलवे क्षेत्र को गैर जरूरी वनस्पतियों से साफ रखना चाहिए जो असामाजिक तत्वों के छिपने के लिए कवर प्रदान कर सकते हैं. इसके अलावा सीसीटीवी फीडिंग की हर समय कंट्रोल रूम में निगरानी रखी जानी चाहिए.