Hydrozen Train : भारत में हाइड्रोजन से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस.

देश में इस साल के अंत तक पहली बार हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ेगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को बताया कि हाइड्रोजन ट्रेनों को भारत में ही डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया जाएगा जो दिसंबर 2023 तक रेडी हो जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘ग्रीन ग्रोथ पहल के तहत हाइड्रोजन ट्रेन को तैयार किया जाएगा। इसे हैरिटेड सर्किट में चलाया जाएगा। हैरिटेड सर्किट में कालका-शिमला जैसे रूट शामिल हैं और बाद में अन्य जगहों पर इसका विस्तार किया जाएगा। बिजली के लिए अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट लगाए जाएंगे।

Ads Ads

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे के लिए 2.41 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। यह एक बड़ा बदलाव है और यह यात्रियों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। उन्होंने कहा, ‘100… 5G लैब बनेंगे, आगामी 2-3 वर्ष के अंतर्गत भारत टेलीकॉम तकनीक का निर्यातक बनेगा। आत्मनिर्भर भारत के तहत 4G-5G को BSNL में रोलआउट किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक के उत्पादन के तहत मोबाइल फोन में लगने वाले लेंस में रियायत मिली है। AI के लिए भारत में जितनी भी प्रतिभाएं मौजूद हैं उसके लिए 4 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की घोषणा हुई है। इसमें हम AI का कैसे इस्तेमाल कर सकें, इसकी जानकारी मिलेगी।’

इसी साल दौड़ेगी हाइड्रोजन ट्रेन :

हाइड्रोजन ट्रेन (Hydrogen Train) 1950-60 दशक के ट्रेनों को रिप्लेस करेंगी. कॉन्फ्रेंस में रेल मंत्री ने कहा कि हाइड्रोजन ट्रेन को शुरुआत में देश के अलग-अलग 8 रूटों पर चलाया जाएगा. ग्रीन ग्रोथ पहल के तहत दिसंबर 2023 तक हाइड्रोजन ट्रेन बनकर निकलेगी. इसे हैरिटेड सर्किट में चलाया जाएगा. बता दें कि भारत से पहले चीन और जर्मनी में हाइड्रोजन ट्रेन की सेवा शुरू हो चुकी है. जर्मनी में साल 2018 से हाइड्रोजन ट्रेन की टेस्टिंग चल रही थी.

Ads Ads
यह भी पढ़े :  Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए ख़ुशख़बरी, 1 टिकट पर 8 जगह से कर सकते हैं यात्रा, किराया भी लगेगा कम

कुल चार फैक्ट्रियों में बनेगी वंदे भारत :

उन्होंने कहा कि सभी वंदे भारत ट्रेन रेलवे अपनी फैक्ट्री में बनाएगा. सोनीपथ, लातूर और रायबरैली में वंदे भारत ट्रेन का उत्पादन शुरु होगा. अगले वित्तीय वर्ष तक दो से तीन वंदे भारत का प्रति सप्ताह प्रोडक्शन किया जाएगा. अभी मेट्रो वंदे भारत की डिजाइन और टेस्टिंग का काम चल रहा है. 2024-25 में वंदे भारत मेट्रो का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा.

Ads Ads