Aaj Ka Mausam : मौसम विभाग के मुताबिक आज भी गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश के आसार जताए हैं. इन इलाकों पिछले कई दिनों से हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान का गिरकर शून्य के नीचे पहुंच गया है. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Weather News : हिमालय पर हो रही बर्फबारी और बारिश का असर धीरे-धीरे उत्तर और मध्य भारत में दिखने लगा है और ठंड बढ़ने लगी है। इसके साथ ही कई इलाकों में कोहरे का भी असर दिखने लगा है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर दिल्ली एनसीआर तक देखा जा रहा है।
पहाड़ी इलाकों में जहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। वहीं उत्तर और मध्य भारत में लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है। जबकि दक्षिण भारत के कई इलाकों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी देश के कई इलाकों में मिजाज में ऐसे ही परिवर्तन का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज भी गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश के आसार जताए हैं। इन इलाकों पिछले कई दिनों से हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान का गिरकर शून्य के नीचे पहुंच गया है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Depression over Westcentral and adjoining Southwest Bay of Bengal weakened into a well marked low pressure area over Westcentral and adjoining Southwest Bay of Bengal off South Andhra Pradesh-North Tamil Nadu coasts at 0830 hours IST of today, the 22nd November, 2022 pic.twitter.com/VBEYnuJlEn
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 22, 2022
मैदानी इलाकों में भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है ठंड :
पहाड़ों पर हो रहे बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। मैदानी राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। दिल्ली-एनसीआर में तापमान में भी पारा गिरने लगा है। पर्वतीय क्षेत्रों में सर्द हवाएं चलने के कारण पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है और तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही इन इलाकों में धुंध और कोहरा के कारण भी लोगों को मुश्किलें बढ़ाने लगी है।
वहीं दक्षिण के कई राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने आज भी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह समेत कई जगहों पर बारिश का संभावना जताया है।
48 घंटे तक होगी आफत की बारिश :
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और आसपास के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया। इसके चलते तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी तमिलनाडु, रायलसीमा में आज भी बारिश होने की संभावना है। आज भी उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अलग-अलग जगह पर भारी बारिश हो सकती है। तेज बारिश की आशंका के कारण मौसम विभाग ने मछुआरों अगले दो से तीन दिन तक दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे दक्षिण-पूर्व और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और श्रीलंका के तटों पर ना जाने की अपील की है।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह समेत कई जगहों पर हल्की से तेज बारिश हो सकती है। उत्तर पश्चिम से शुष्क और ठंडी हवाएं उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में जारी रहेंगी।