Vikram Credit Card: इस सरकारी बैंक ने लॉन्च किया ‘लाइफटाइम फ्री कार्ड’, OTT सब्सक्रिप्शन के साथ 20 लाख तक का फायदा

Vikram Credit Card: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सैनिकों को समर्पित विक्रम क्रेडिट कार्ड पेश किया है. बीएफएसएल के अनुसार, विक्रम क्रेडिट कार्ड उन सैनिकों की क्रेडिट जरूरतों को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है, जो निस्वार्थ रूप से हमारी रक्षा करते हैं और हमारे देश की सेवा करते हैं.

Vikram Credit Card: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की सब्सिडियरी बॉडी BOB फाइनेंशियल सल्यूशंस लिमिटेड (BOB Financial Solutions Limited – BFSL) ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक खास क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इसे 23 जनवरी को लॉन्च किया गया है। BFSL विक्रम क्रेडिट कार्ड (Vikram Credit Card) लान्च किया है। यह क्रेडिट कार्ड देश की सेना, पैरामिलिटरी फोर्स और पुलिस कर्मियों के लिए है। BFSL ने अपने एक बयान में बताया कि बिना किसी स्वार्थ भाव से देश सेवा में लगे कर्मी अपनी जरूरतों को बैंक के विक्रम क्रेडिट कार्ड से पूरी कर सकते हैं।

इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है। जहां रूपे कार्ड को स्वीकार किया जाता है। इस विक्रम क्रेडिट कार्ड को बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विक्रमादित्य सिंह खांची ने लॉन्च किया।

जानिए कार्ड के फीचर्स

विक्रम क्रेडिट कार्ड एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है। इस कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग या एनुअल फी नहीं है।

विक्रम क्रेडिट कार्ड पर अट्रैक्टिव रिवॉर्ड प्वॉइंट और कार्ड के एक्टिवेशन पर कॉम्प्लिमेंट्री ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन के रुप में गिफ्ट मिलता है।

इस क्रेडिट कार्ड पर 20 लाख रुपये का एक्सीडेंटल डेथ कवर मिलता है।

यह भी पढ़े :  New Delhi Railway Station : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिनदहाड़े महिला की मौत, मचा हड़कंप.

विक्रम क्रेडिट कार्ड के साथ फ्यूल की खरीदारी पर एक फीसदी फ्यूल सरचार्ज छूट का फायदा भी उठा सकते हैं।

इस पर किश्त यानी EMI से जुड़े ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं।

इस कार्ड के जरिए ग्रोसरी, मूवी और डिपार्टमेंटल स्टोर में खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 5 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलता है।

अन्य कैटेगरी में खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 1 रिवार्ड प्वाइंट मिलता है।

यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है। जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है।