Tejashwi Yadav: पिता बनने वाले हैं तेजस्वी यादव, नए साल में लालू प्रसाद के घर आएगा नन्हा मेहमान

Bihar Latest News: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के घर पर जल्द नन्हा मेहमान आएगा। भारत वापसी के पहले लालू दादा बन जाएंगे। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री मां बनने वाली है और इन दिनों दिल्ली में चिकित्सकों की देखरेख में हैं।

फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च में नयी सूचना मिलने की संभावना है। 31 दिसंबर को सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

Ads

वहीं दूसरी ओर विश्वस्थ सूत्रों के अनुसार किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर ऑपरेशन के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। वर्तमान में वे अस्पताल के समीप ही किराए का फ्लैट लेकर उसमें रह रहे हैं। उनके साथ लालू प्रसाद की पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी, सांसद व पुत्री डॉ. मीसा भारती व उनके पति भी हैं। पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद लालू प्रसाद के मार्च के बाद भारत वापसी की संभावना है।

यह भी पढ़े :  18 साल से कम उम्र वालों को भी मिलेगा Driving License, घर बैठे कर सकते हैं अप्लाई.
Ads