Sushant Rajput film Shashank: निर्माता और अभिनेता रवि सुधा चौधरी ने बताया कि सुशांत हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने काफी संघर्ष के बाद ये मुकाम पाया था. इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड के अनछुए पहलुओं को दिखाया और बताया जाएगा.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर एक बार फिर चर्चा छिड़ी हुई है. इस बीच हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलवा रहे हैं जो सुशांत को लेकर फिल्म बना रहे हैं. ये फिल्म बना रहे हैं बिहार के पूर्णिया के रहने वाले रवि सुधा चौधरी. उन्होंने इस फिल्म का नाम ‘शशांक’ रखा है.
फिल्म के निर्माता और अभिनेता रवि सुधा चौधरी ने बताया कि हमसब के हीरो सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी पर बनी फिल्म 21 जनवरी को रिलीज होगी. यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित है.
सुशांत के संघर्ष को पर्दे में उतारने की कोशिश
निर्माता और अभिनेता रवि सुधा चौधरी ने बताया कि सुशांत हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने काफी संघर्ष के बाद ये मुकाम पाया था. इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड के अनछुए पहलुओं को दिखाया और बताया जाएगा. किस तरह से एक छोटे से शहर से निकलकर बॉलीवुड में अपनी अलग छाप छोड़ते हैं. रवि ने कहा कि इस फिल्म से कई लोग नाराज होंगे पर मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. इस फिल्म को रोकने के लिए तमाम कोशिशें की गई पर सारी विफल रही.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पसरा था सन्नाटा
रवि सुधा चौधरी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत पूर्णिया के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं. वहीं बॉलीवुड हस्तियों में भी अपनी अच्छी जगह बनाए थे. रवि ने कहा कि हम पूर्णिया की धरती से जुड़े हुए हैं. हम भी पूर्णिया के ही हैं. तब से ही हमारी टीम सुशांत सिंह राजपूत के जीवन से जुड़ी हुई फिल्में बनाने का सोच रही थी. उन्होंने बताया कि फिल्म शशांक में दिखाया गया है कि बॉलीवुड में कदम रखने के बाद लोगों को किस तरह बनाया जाता है. कितने संघर्ष के साथ लोग अपना मुकाम पाते हैं. इन सब चीजों को दिखाते हुए सुशांत सिंह राजपूत के जीवन से जुड़ी हुई ‘शशांक’ नाम की फिल्में बनाई है.
विवादों के घेरे से बाहर
उन्होंने कहा कि यह फिल्म बहुत पहले ही बन चुकी थी, लेकिन कई विवादों के कारण फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी. सुशांत सिंह राजपूत के मृत्यु हो जाने के बाद उनके परिवार की तरफ से भी इनके ऊपर मुकदमा किया गया था. लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद रवि सुधा चौधरी मुकदमा जीत गए. फिल्म शशांक को रिलीज करने का आदेश भी मिल गया. जिसके बाद पूर्णिया के हीरो रवि सुधा चौधरी ने अपनी फिल्म को रिलीज करने के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया और उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को सुशांत के जन्म दिवस के मौके पर फिल्म को रिलीज करेंगे, .ये हमारी प्राथमिकता है.