Sunil Grover Selling Vegetable: एक्टिंग में अब तक अच्छा ही कर रहे सुनील ग्रोवर के दिन क्या पलटे वो अब सब्जियां और दूध बेचने को मजबूर हो गए है. ये हम नहीं बल्कि खुद सुनील ग्रोवर ने पोस्ट शेयर कर बताया है जिन्हें देखकर लोग भी खूब एंटरटेन हो रहे हैं.
Sunil Grover Video: सुनील ग्रोवर जब-जब स्क्रीन पर आए हैं तब-तब उन्हें देख लोगों के चेहरे खिल उठे. खास बात ये है कि ये काम वो स्क्रीन से नदारद रहकर भी बदस्तूर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव सुनील ग्रोवर अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा शेयर कर देते हैं जिनसे वो चर्चा में आ जाते हैं और लोगों के चेहरों पर खुद ब खुद मुस्कान भी आ जाती है. एक बार फिर उन्होंने वैसा ही किया. इस बार उन्होंने खोल ली है सब्जी की दुकान जहां वो आलू प्यार बेच रहे हैं.
लोग कर रहे मजेदार कमेंट
दरअसल, सुनील ग्रोवर अक्सर कुछ ऐसे ही अंदाज में नजर आते हैं. कभी कहीं पहुंच जाते हैरं तो अगली पोस्ट वो बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आते हैं. अब उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें वो आलू-प्यार के ढेर पास बैठे हैं जिससे लग रहा है कि ये इन्हीं की दुकान है.
फैंस इस पोस्ट को देख खूब मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा – क्या हिसाब दिया प्याज भाईसाहब, तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कपिल शर्मा शो ज्वाइन करलो फिर ये सब नहीं करना पड़ेगा. वैसे ये कोई पहली दफा नहीं जब उन्होंने ऐसी कोई तस्वीर शेयर की हो बल्कि इससे पहले वो कुछ ऐसे दूध बेचते दिखाई दिए थे.
क्या किसी मिशन पर हैं सुनील
ये सवाल इसलिए कि एक्टिंग के अलावा पिछले कुछ समय से सुनील कुछ अलग ही करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि वो भारत में घूम रहे हैं, आम लोगों के बीच उन्हीं की तरह बनकर, कभी सर्दियों में सड़क किनारे आम लोगों के साथ हाथ सेंकते नजर आते हैं तो कभी चाय की टपरी पर लोगों से बतियाते हैं. इससे पहले उनका ऐसा अंदाज कभी नहीं देखने को मिला था. दिलचस्प बात ये कि अपने इस अंदाज से भी सुनील लोगों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं.