Snake in Office: ऑफिस में करते वक़्त रहें सावधान! यहां Ceiling Light से निकल आया लंबा सांप और फिर…

Cobra in Office : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑफिस दिखाई दे रहा है और इस ऑफिस में एक सांप घुस आता है, जिसके कारण लोग भी डर जाते हैं.

 

Ads

Snake Video: अच्छी लाइफ जीने के लिए पैसों की काफी जरूरत पड़ती है. इसके लिए को कोई ना कोई काम करना पड़ता है. वहीं कमाई करने के लिए लोग बिजनेस की तरफ रुख करते हैं या फिर रोजगार की तरफ रुख करते हैं. हालांकि किसी भी बिजनेस को चलाने के लिए ऑफिस (Office) की जरूरत जरूर पड़ती है. अगर लोग रोजगार कर रहे हैं तो वो भी किसी ऑफिस में जाकर जरूर काम कर रहे हैं. हालांकि अब ऑफिस में भी थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक जीव ऑफस में घुस आया है.

Snake in Office :

Ads

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑफिस दिखाई दे रहा है और इस ऑफिस में एक सांप घुस आता है, जिसके कारण लोग भी डर जाते हैं. वहीं ऑफिस में ये सांप किसी ऐसे-वैसे रास्ते से नहीं बल्कि इस तरह के रास्ते से आया है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है.

Snake वायरल वीडियो :

वीडियो में देखा जा सकता है कि छत की तरफ से कुछ आवाज आती है. यह आवाज ऐसी थी जैसे वहां पर कोई चल रहा है लेकिन थोड़ी ही देर में वहां पर जो नजारा दिखता है, उसे देख हर किसी की आंखे फटी की फटी रह जाती है. दरअसल, Ceiling Light से एक लंबा सांप निकलकर सामने आता है और देखकर वीडियो बनाने वाला शख्स भी काफी डर जाता है.

यह भी पढ़े :  Viral Video of love story : बिहार का दूल्हा - नीदरलैंड की दुल्हन ! VIRAL हुई ये इंटरनेशनल शादी, देखें वीडियो.

Ceiling Light से निकला सांप :

Ads

सांप Ceiling Light से ऐसे निकलता है, जिसे देखकर कोई भी डर जाए. वहीं सांप Ceiling Light से निकलकर नीचे गिर जाता है और उसके बाद कहीं पर गायब हो जाता है. गनीमत ये रही कि सांप जब नीचे गिरा तब वहां कोई भी सीट पर नहीं था. ऐसे में लोगों को ऑफिस में संभलकर काम करना चाहिए ताकी किसी अनहोनी का सामना न करना पड़े.

 

Ads

Ads