देश भर की तेल कंपनियों ने बुधवार 18 जनवरी को पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. फिलहाल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. तेल कंपनियों ने नई दरें सुबह 6:00 जारी की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के कारण फिलहाल देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी आने की उम्मीद नहीं है. फिलहाल डब्ल्यूटीआई क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है.
शहर और तेल की कीमत :
- दिल्ली (Petrol Diesel Price Delhi)- पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर.
- मुंबई (Petrol Diesel Price Mumbai)- पेट्रोल 111.35 रुपए और डीजल 97.28 रुपए प्रति लीटर.
- कोलकाता (Petrol Diesel Price Kolkata)- पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर.
- चेन्नई (Petrol Diesel Price Chennai)- पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर.
- हैदराबाद (Petrol Diesel Price Hyderabad)- पेट्रोल 109.66 रुपए और डीजल 97.82 रुपए प्रति लीटर.
- बेंगलुरु (Petrol Diesel Price Bangalore)- पेट्रोल 101.94 रुपए और डीजल 87.89 रुपए प्रति लीटर.
- भुवनेश्वर (Petrol Diesel Price Bhubaneswar)- पेट्रोल 103.19 रुपए और डीजल 94.76 रुपए प्रति लीटर.
- जयपुर (Petrol Diesel Price Jaipur)- पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर.
- चंडीगढ़ (Petrol Diesel Price Chandigarh)- पेट्रोल 96.20 रुपए और डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर.
- लखनऊ (Petrol Diesel Price Lucknow)- पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर.
- पटना (Petrol Diesel Price Patna)- पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर.
- नोएडा (Petrol Diesel Price Noida)- पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.96 रुपए प्रति लीटर.
- गुरुग्राम (Petrol Diesel Price Gurugram)- 97.18 रुपए और डीजल 90.05 रुपए प्रति लीटर.
हर दिन सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट :
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं और पेट्रोल-डीजल आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ता है.
SMS से पता करें आज के रेट :
अगर आप पेट्रोल डीजल रेट को हरदिन जानना चाहते हैं तो आप आप SMS के जरिए भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट जान सकते हैं. (How to Check Diesel Petrol Price Daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजकर पेट्रोल और डीजल के कीमतों की जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भी पता कर सकते हैं.