Ashwini Choubey Brother Death: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे के छोटे भाई निर्मल चौबे एयर फोर्स से सेवानिवृत्त हुए थे. हंगामे की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची.निर्मल चौबे की मौत के बाद दो डॉक्टरों को सस्पेंड किया गया है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) के भाई निर्मल चौबे की अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हो गई है। ऐसे में उनकी मौत के बाद उनके परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया है और अस्पताल पर गंभीर आरोप भी लगाए है।
आपको बता दें कि मृत निर्मल चौबे का भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज हो रहा था। ऐसे में इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई है, इस घटना को लेकर अस्पताल के दो डॉक्टर को भी सस्पेंड कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री के भाई निर्मल चौबे का मायागंज अस्पताल में निधन हो गया है। ऐसे में उनके परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में लापरवाही के कारण उनकी जान गई है। इस पर बोलते हुए मृत निर्मल चौबे के परिजन चंदन ने कहा है कि है उन्हें शारीरिक परेशानी महसूस हुई थी जिसके बाद हमनें उन्हें यहां लाया था। उनके अनुसार, जब वे उन्हें अस्पताल में लाए थे तो यहां सुविधाएं सही नहीं थी और उनके इलाज के लिए आईसीयू में एक भी डॉक्टर नहीं था।
अस्पताल अधीक्षक ने किया 2 डॉक्टरों को निलंबित
मामले में बोलते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने कहा है कि मरीज को गंभीर हालत में यहां लाया गया था और जांच के बाद यह पता चला था कि उन्हें जोरदार दिल का दौरा पड़ा था। ऐसे में एक वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा उन्हें आवश्यक दवा दी गई थी और इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।
उन्होंने बताया कि आईसीयू में एक भी डॉक्टर के नहीं होने से आरोपी डॉक्टरों पर कार्रवाी की गई है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
मामले में पुलिस ने क्या कहा है
ऐसे में इस मामले में बोलते हुए पुलिस ने कहा है कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है और वे इसकी जांच कर रहे है। मामले में भागलपुर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा है कि शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उनके अनुसार, शिकायत मिलने पर मृत के परिजनों पर भी कार्रवाई की जाएगी जिन पर आरोप लगा है कि उनके द्वारा किए गए हंगामे से वहां के डॉक्टर भाग गए है।