Municipal Elections: बिहार में नगर निकाय चुनाव की नई तारीखों का ऐलान, 18 और 28 दिसंबर को वोटिंग, 20 और 30 को रिजल्ट

बिहार में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। निकाय चुनाव के लिए 18 और 28 दिसंबर को मतदान होंगे। इसकी जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग बिहार ने दी है।

बिहार में होने वाले नगर निकाय चुनाव की तारीख का एलान हो गया है। बिहार निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी की है। 18 दिसंबर को पहले चरण में मतदान होना है। इसकी 20 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। वहीं, दूसरे चरण के लिए वोटिंग 28 दिसंबर को होगी, जिसकी 30 दिसंबर को काउंटिंग की जाएगी। इससे पहले अति पिछड़ा आयोग द्वारा डेडिकेटेड कमीशन बनाने को लेकर चुनाव को स्थगित कर दिया गया था।

Ads

बता दें कि पहले चरण के चुनाव की तारीख 10 दिसंबर रखी गई थी। वहीं दूसरे चरण के चुनाव की तारीख 20 दिसंबर रखी गई थी। इस पर पटना हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी। अति पिछड़ा आयोग के कमेटी बनाने को लेकर विवाद छिड़ा था। कोर्ट के आदेशों के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने अक्टूबर में ही कमेटी का गठन कर लिया था। इसके बाद इस दिशा में काम होना शुरू हो गया था। कुछ दिन पहले ही कमेटी का कहना था कि जल्द ही रिपोर्ट सौंप दी जाएगी, जिससे कि निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो जाएगा। आज बुधवार को निकाय चुनाव की तारीख का एलान हो गया है।

इससे पहले क्या हुआ था

Ads

बिहार निकाय चुनाव में अति पिछड़ा के आरक्षण पर पटना हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी, जिसके बाद निकाय चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद बिहार सरकार ने हाई कोर्ट का रुख किया और अदालत के आदेश के बाद अक्टूबर में नीतीश सरकार ने पिछड़ा आयोग के लिए कमीशन का गठन किया था। बिहार सरकार की ओर से यह कहा गया था कि आयोग जब रिपोर्ट सौंपेगी तभी बिहार सरकार निकाय चुनाव कराएगी।

यह भी पढ़े :  Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भीषण ठंड का कहर जारी, जानिए कब से मिलेगी राहत?

नामांकन और चुनाव चिन्ह पहले की तरह रहेंगे

बिहार सभी नगर निकायों में चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया अक्टूबर में ही पूरी हो गई थी। वोटिंग स्थगित होने के कारण अब नए सिरे से चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है। निकायों में नामांकन की प्रक्रिया पहले की तरह हो होगी, जिन प्रत्याशियों ने पूर्व में नामांकन किया था उनका बरकरार रहेगा। निर्वाचन आयोग ने अधिकतर प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी बांट दिए थे। उनके आधार पर ही इलेक्शन कराया जाएगा।

Ads