Kapil Sharma New Movie: कॉमेडी की दुनिया के ‘बेताज बादशाह’, एक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने कॉमेडी टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के लिए तो फेमस हैं और अब ये कॉमेडी स्टार एक्टिंग में अपना लोहा मनवाना चाहते हैं.
कपिल शर्मा की पिछली भारतीय रिलीज, ‘फिरंगी’ (Firangi) एक बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन इके बावजूद उन्होंने एक्टिंग की ओर अपने कदम बढ़ाने नहीं छोड़े. रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा एक बहुत बड़े और फेमस डायरेक्टर के साथ फिल्म साइन करने जा रहे हैं. आइए इस बारे में सबकुछ जानते हैं…
जल्द बड़े पर्दे पर नजर आएंगे ‘कॉमेडी किंग’ Kapil Sharma
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कपिल शर्मा ने हाल ही में एक फिल्म में काम किया है जिसका नाम ‘ज्विगाटो’ (Zwigato) है और जिसे नंदिता दास (Nandita Das) ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया गया है और कपिल की एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई है. फिलहाल यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई है लेकिन खबरें आ रही हैं कि अब कपिल एक और बड़े बैनर के साथ हाथ मिलाने वाले हैं और जल्द एक नई फिल्म पर काम शुरू करेंगे.
इस बड़े डायरेक्टर की मूवी को करेंगे साइन
बता दें कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ (Dream Girl) के डायरेक्टर राज शांडिल्य (Raaj Shandilya) ने पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कपिल से एक नए प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत कर रहे हैं जिसे भूषण कुमार (Bhushan Kumar) प्रोड्यूस करेंगे. फिलहाल फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है और सभी लोग आपस में कनेक्टेड भी हैं.
फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म की डिटेल्स जल्द फाइनल हो जाएं और इसका अनाउंसमेंट भी कर दिया जाए.