ICC Test Rankings: टेस्ट रैंकिंग में फिर नंबर वन बना भारत, ऑस्ट्रेलियाई टीम से छीनी ‘बादशाहत’

ICC Test Team Ranking: आईसीसी की लेटेस्ट टीम टेस्ट रैंकिंग में भारत के खाते में 115 और ऑस्ट्रेलिया के खाते में 111 रेटिंग अंक है. भारत और ऑस्ट्रेलिया को अभी 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

ICC Test Rankings: भारतीय टीम ने अब एक और मुकाम हासिल कर लिया है। टीम इंडिया टी-20 के बाद टेस्ट की भी नंबर वन टीम बन गई है। ICC की ताजा रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर पहुंच गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर खिसक गया है।

भारत के 115 अंक
भारतीय टीम के टेस्ट रैंकिंग में 115 अंक हो गए हैं, जबिक ऑस्ट्रेलिया 111 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है। बता दें कि भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भी साउथ अफ्रीका को 2-0 से हराया था, लेकिन तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था। जिसका फायदा भारत को मिला और वह टी-20 के बाद टेस्ट में भी नंबर वन बन गया।

टेस्ट में टॉप पांच टीमें
भारत-115 अंक
ऑस्ट्रेलिया-111 अंक
इंग्लैंड-106 अंक
न्यूजीलैंड-100 अंक
साउथ अफ्रीका-85 अंक

भारत की राह आसान
वहीं भारतीय टीम के टेस्ट रैकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि टीम इंडिया की अब टेस्ट विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की राह आसान हो जाएगी। टीम इंडिया को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, अगर भारत यह सीरीज जीतने में कामयाब होती है तो वह टेस्ट के फाइनल में पहुंच जाएगी।