Delhi Metro Service : दिल्ली मेट्रो में अब फ्री में होगी यात्रा, ये लोग फ्री में कर सकेंगे मेट्रो में सफर.

74वें गणतंत्र दिवस समारोह देखने के लिए कार्तव्य पथ पर आने वाले लोगों को दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन(डीएमआरसी) ने खुशखबरी दी है. गणतंत्र दिवस समारोह में ई टिकट और आमंत्रित लोग दो मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त की सवारी कर सकेंगे. डीएमआरसी ने बताया कि उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से मेट्रो पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल तक जाने वालों का टिकट नहीं लगेगा. कार्यक्रम स्थल पर सीटों के लिए डिजिटल टिकट रखने वाले लोग 26 जनवरी को रायसीना हिल के पास दो स्टेशनों पर मुफ्त मेट्रो की सवारी का लाभ उठा सकेंगे.

इस मौके पर डीएमआरसी भी उन लोगों को तोहफा दे रहा है जो गणतंत्र दिवस का हिस्सा बनने कर्तव्य पाथ जाएंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जो लोग 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर जश्न का हिस्सा बनने के लिए जाएंगे और जिनके पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का टिकट होगा, उन्हें मेट्रो में फ्री राइड करने को मौका मिलेगा. हालांकि, ये ऑफर केवल दो स्टेशनों के लिए ही है.

कर्तव्य पथ के पास पड़ने वाले दो स्टेशनों- उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय से अगर आप एग्जिट करते हैं और आपके पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का टिकट, या आमंत्रण कार्ड या एडमिड कार्ड है तो आप इन दो मेट्रो स्टेशनों से फ्री में एग्जिट कर सकेंगे.

बता दें, इस ,साल सरकार द्वारा टिकट बुकिंग के लिए एक ई-पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस ई-पोर्टल के जरिए आम आदमी घर बैठे-बैठे आसानी से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का टिकट बुक कर सकेंगे. ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आपको aamantran.mod.gov.in पर जाना होगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

मेट्रो में फ्री सवारी :

बता दें, गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित लोग और ई-टिकट लेकर समारोह देखने जाने वाले लोगों को दो मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त की सवारी करने मिलेगी. कर्तव्य पथ के पास पड़ने वाले दो स्टेशनों- उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय से अगर आप एग्जिट करते हैं और आपके पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का टिकट, या आमंत्रण कार्ड या एडमिड कार्ड है तो आप इन दो मेट्रो स्टेशनों से फ्री में एग्जिट कर सकेंगे.

यह भी पढ़े :  Bihar News: बिहार में 1 मार्च से बदल जाएगा दाखिल-खारिज का नियम, अब नहीं होगी देरी.

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए सरकार की ओर से एक ऑनलाइन आमंत्रण प्रबंधन पोर्टल (www.aamantran.mod.gov.in) को शुरू किया गया है. इस पोर्टल की शुरुआत सरकार की ई-शासन पहल के तहत की गई है. इस ई-पोर्टल की मदद से आप गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन टिकट खरीद सकेंगे. इसकी शुरुआत 6 जनवरी से की जा चुकी है. सरकार ने 32,000 ऑनलाइन टिकट आम लोगों के लिए उपलब्ध कराए हैं. रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट के मुताबिक, ये पोर्टल टिकट खरीदना आसान बना देगा और छपाई में उपयोग होने वाले कागज की बड़ी मात्रा में बचत होगी. बता दें, जहां इस पोर्टल से आम आदमी टिकट खरीद सकेंगे तो वहीं, इसकी मदद से गणमान्य व्यक्तियों/अतिथियों को ई-आमंत्रण देना भी आसान होगा.

कैसे करा सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग :

टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. हर रोज सुबह 9 बजे बुकिंग विंडो ओपन होगी. टिकट बुकिंग की आखिरी तारीख 24 जनवरी है. जानें बुकिंग करने का तरीका.

सबसे पहले aamantran.mod.gov.in पर विजिट करें.
वेबसाइट खुलने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको अपना नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ व मोबाइल नंबर जैसी जानकारी देनी होगी.
रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा. उसकी मदद से आप लॉगइन करें.
वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने टिकट बुकिंग का ऑप्शन दिखेगा. यहां आपको वो सभी इवेंट दिखेंगे जिनके टिकट की बिक्री हो रही है. (जैसे- एफडीआर-रिपब्लिक डे परेड, रिपब्लिक डे परेड, रिहर्सल-बीटिंग द रिट्रीट, बीटिंग द रिट्रीट – एफडीआर, बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी). आप किस इवेंट में जाना चाहते हैं उसे चुनें.
इसके बाद गणतंत्र दिवस टिकट रेंज को सेलेक्ट कर लें.
अब आपको अपनी पसर्नल डिटेल जैसे नाम, जन्म तारीख, पता, फोन नंबर, आईडी कार्ड की जानकारी देनी होगी.
डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा. पेमेंट करते ही टिकट की बुकिंग हो जाएगी.
आखिर स्टेप में टिकट को डाउनलोड करके रख लें.

यह भी पढ़े :  SBI Lunch Time: क्या SBI में नहीं होता 'लंच टाइम'? बैंक ने कह दी है ये बड़ी बात, ग्राहकों के लिए जरुरी खबर

टिकट की कीमत :

अगर आप गणतंत्र दिवस परेड को देखना चाहते हैं तो बता दें कि टिकट की शुरुआत 20 रुपये से लेकर 100 रुपये और 500 रुपये तक है. जब आप टिकट बुक कर रहे होंगे तब पेमेंट की जानकारी आपकी स्क्रीन पर नजर आएगी.

इसलिए खास है पोर्टल :

सुरक्षा के लिए क्यूआर कोड-आधारित प्रमाणीकरण
ईमेल/एसएमएस यानी डिजिटल माध्यम से पास/टिकट को भेजा जाना
टिकट को रद्द करने और हस्तांतरण करने की मनाही
मेहमानों से स्वीकृति लेने को लेकर पास के लिए आरएसवीपी का विकल्प
भविष्य की घटनाओं के बेहतर प्रबंधन को लेकर समारोह के बाद डेटा विश्लेषण