Corona Alert : कोरोना के खतरे को देखते हुए बोले डॉ वीके पॉल, कहा -‘जरुरत पड़ेगी तो कोविड को लेकर नई गाइडलाइन बनाएंगे’.

Corona Alert in India : चीन में कोरोना (Covid) के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत भी सतर्क हो गया है. केंद्र सरकार कोरोना के मामलों पर नजर रख रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी आज शीर्ष अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ महामारी की स्थिति पर समीक्षा बैठक की.

 

Ads

Corona Alert : कोरोना के खतरे को देखते हुए नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल ने बुधवार को कहा कि भारत की केवल 27-28 प्रतिशत योग्य आबादी ने कोविड-19 की एहतियाती खुराक ली है। साथ ही उन्होंने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर टीका लगाने और मास्क पहनने की सलाह दी है।

उन्होंने लोगों से पैनिक न करने अपील की और कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के दिशा-निर्देशों में अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। पॉल ने कहा, “लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना चाहिए। जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी है या बुजुर्ग हैं उन्हें विशेष रूप से इसका पालन करना चाहिए।”

Ads

पॉल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा विश्व स्तर पर विशेष रूप से चीन में कोविड मामलों में वृद्धि के बीच आयोजित एक समीक्षा बैठक के बाद यह बयान दिया।

 

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि कुछ देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, मैंने आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधितों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है। हम किसी भी स्थिति का प्रबंधन करने के लिए तैयार हैं।

Ads
यह भी पढ़े :  Good News : ये युवक सिर्फ 10 रुपये में खिलाता है भरपेट खाना, आनंद महिंद्रा हुए कायल, कहा- 'करेंगे मदद, पता दे दो...'

स्वास्थ्य सचिव, औषधि विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, आयुष, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक राजीव बहल, पॉल और टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने अन्य लोगों के साथ बैठक में भाग लिया।

जापान, अमेरिका, कोरिया गणराज्य, ब्राजील और चीन में मामलों में वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया कि कोरोना के केस पर नजर रखें। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा था कि इस तरह की कवायद देश में चल रहे नए वेरिएंट, यदि कोई हो, का समय पर पता लगाने में सक्षम होगी और आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की सुविधा प्रदान करेगी।

Ads

भारत में फिलहाल घट रहे केस :

दुनियाभर में जहां कोरोना केस बढ़े हैं, वहीं भारत में एक्टिव केस की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के मुताबिक 20 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक की स्थिति में देश में कुल 3 हजार 490 एक्टिव केस थे, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने 19 दिसंबर को संसद में बताया था कि भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 220 करोड़ को पार कर चुका है। यह संख्या कोरोना की सभी उपलब्ध वैक्सीन की पहली, दूसरी और प्रिकॉशन डोज को मिलाकर है।

Ads

 

केंद्रीय मंत्री ने किया ट्वीट :

कोरोना को लेकर भारत की बड़ी उपलब्धि के बारे में खुद केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, वैक्सीनेशन कैंपेन देश की क्षमता और सामर्थ्य का प्रमाण है. देश ने 19 दिसंबर को बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 220 करोड़ टीकों का आंकड़ा पार कर लिया है.

यह भी पढ़े :  Nepal Plane Crash: विमान हादसे से पहले एयर होस्टेस का टिकटॉक वायरल, यूजर्स बोले- जहां भी रहो, ऐसे ही रहो.

उन्होंने ये भी कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में एक सुरक्षित और स्वस्थ्य भारत की ओर बड़ा कदम इसे माना जा रहा है. सरकार इसको लेकर लगातार प्रयास भी कर रही है.

Ads

Ads