Bank Holiday: आज फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़ा काम, अगले चार दिनों तक नहीं होंगे ब्रांच में कार्य

बैंक यूनियन ने 30 और 31 जनवरी को बैंक हड़ताल का ऐलान किया है. इसके साथ ही 28 जनवरी को चौथा शनिवार है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 29 जनवरी को रविवार की वजह से बैंक की छुट्टी रहेगी.

Bank Strike (बैंक की हड़ताल): साल 2023 का पहला महीना बीतने वाला है लेकिन महीने के इन अंतिम दिनों में आपको बैंक के कामों को लेकर कुछ दिक्कतें हो सकती है क्योंकि यूनियन बजट से पहले यानी कि एक फरवरी से पहले यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की हड़ताल होने की वजह से बैंकों में काम नहीं होगा। आपको बता दें कि यूनाइटेड फोरम ने 30-31 जनवरी को हड़ताल की घोषणा की है, जिसमें देश भर के बैंक कर्मचारी हिस्सा लेंगे और इस कारण 30-31 जनवरी को बैंक के कार्य बाधित रहेंगे।

क्यों हो रही है हड़ताल?

आपको बता दें कि 13 जनवरी को ही अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने ही ऐलान किया था कि वो 30-31 जनवरी को हड़ताल पर जाने वाले हैं क्योंकि उनकी ओर से कई पत्रों को लिखने के बावजूद उनकी मांगों पर भारतीय बैंक संघ (IBA) की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई इसलिए उन्होंने दो दिनों की हड़ताल करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन पॉलिसी अपडेट, residual issues, NPS को खत्म करना, वेतन संशोधन की मांग कर रहे हैं और अब जब उनकी मांग नहीं सुनी जा रही है इसलिए उन्होंने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है।

चार दिन जनवरी में बैंक बंद रहेंगे

यह भी पढ़े :  Bank Strike : 30-31 जनवरी को बैंकों की हड़ताल ? आ गयी बड़ी अपडेट.

इसलिए अब चार दिन जनवरी में बैंक बंद रहेंगे, जिसकी वजह से आमजन को दिक्कतें हो सकती हैं इसलिए आप लोग फटाफट काम निपटा लें।

28 जनवरी -चौथा शनिवार- बैंक बंद
29 जनवरी-रविवार-बैंक बंद
30 जनवरी-हड़ताल
31 जनवरी-हड़ताल
कुछ खास बातें

भारतीय रिजर्व बैंक भारत के सभी बैंकों का संचालक है, इसकी स्थापना 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल, 1935 को हुई थी।
इस बैंका का हेडऑफिस पहले कोलकाता हुआ करता था जिसे 1937 में स्थायी रूप से मुंबई में शिफ्ट किया था।
इस बैंक पर भारत सरकार का पूरा स्वामित्व है।
शक्तिकांत दास भारतीय रिजर्व बैंक के मौजूदा गवर्नर हैं, जिन्होंने 11 सितम्बर 2018 को पदभार ग्रहण किया था।
पूरे भारत में रिज़र्व बैंक के कुल 29 क्षेत्रीय कार्यालय हैं।