Sarkari Yojana : इस योजना में बेटी के नाम से खुलवाएं खाता, शादी पर मिलेंगे 74 लाख रुपए, जानिए पूरा डिटेल्स.

Sukanya Samriddhi Yojana  : सरकार की ओर से देश की बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है. यह योजना “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत शुरू की गई थी. इस स्कीम के तहत माता-पिता को बेटियों की शिक्षा और उनकी शादी के लिए सहायता दी जाती है.

Sarkari Yojana : माता-पिता को अपने बच्चों की परवरिश के बाद उनके बड़े होने पर उनकी शादी की चिंता सताने लगती है। खास कर लड़की की शादी की चिंता माता-पिता को सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में लड़की की शादी के लिए पैसों की समस्या आड़े आ जाती है। अब इस समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार ने एक बहुत ही अच्छी योजना चला रखी है जो खास कर लड़कियों के लिए ही है। इस योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना है। इस योजना की खास बात ये हैं कि इस योजना में आप 250 रुपए की छोटी सी राशि से भी अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवा सकते हैं। आप हर माह निर्धारित राशि खाते में जमा करके बेटी की शादी पर लाखों रुपए प्राप्त कर सकते हो। इस योजना के लिए किसी भी अधिकृत बैंक में जाकर खाता खुलवाया जा सकता है।

Ads

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) :

सरकार की ओर से देश की बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है। यह योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत शुरू की गई थी। इस स्कीम के तहत माता-पिता को बेटियों की शिक्षा और उनकी शादी के लिए सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत आप कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा करा सकते हैं। इस खाते पर इस समय 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है।

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए पात्रता और शर्ते :

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए कुछ पात्रता और शर्तें निर्धारित की गई हैं, इस योजना में आवेदन करने से पहले इन्हें जान लेना भी जरूरी है। ये पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं:

Ads
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत केवल नाबालिग बालिकाओं के खाते ही खोल जा सकते हैं।
  • सुकन्या समृद्धि योजना में खाता बालिका के जन्म से लेकर 10 साल की उम्र तक किसी भी समय खाता खोला जा सकता है।
  • इस योजना में खाता खोलने के लिए बालिका की आयु 10 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए बालिका का आयु प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।
  • एक माता पिता सुकन्या समृद्धि योजना के तहत दो खाते खोल सकते हैं। यदि उनके दो बेटियां है तो वे प्रत्येक बेटी के लिए एक खाता खोल सकते हैं।
  • इसके अलावा यदि पहली या दूसरी डिलीवरी से जुड़वां लड़कियां हैं, तो इस स्थिति में माता-पिता तीसरा खाता इस योजना में खोल सकते हैं। यदि उनके दूसरी बेटी है।
  • माता-पिता के अलावा कानूनी अभिभावक भी बेटी के नाम से ये खाता खोल सकते हैं।
  • यह योजना खाता खुलने की दिनांक से 21 वर्ष तक के लिए चलाना जरूरी होता है।
यह भी पढ़े :  Pension Scheme : शादीशुदा लोगों के लिए खुशखबरी! मोदी सरकार देगी साल के 2.22 लाख रुपये, बस करना होगा ये काम.

सुकन्या योजना में 1000 रुपए प्रति माह जमा कराने पर कितना मिलेगा पैसा :

यदि आप सुकन्या योजना के तहत अपनी बेटी के नाम से हर माह 1000 रुपए जमा कराते हैं और लगातार 15 साल तक निवेश करते हैं तो आपको 7.6 प्रतिशत ब्याज की दर से इस योजना की मैच्योरिटी पर कुल 5,10,371 रुपए मिल जाएंगे। इसमें आपको की 15 साल में कुल रकम 1,80,000 रुपए निवेश होगी जिस पर आपको 3,30,371 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे। इस प्रकार एक हजार रुपए प्रतिमाह के निवेश पर आपको इस योजना के माध्यम से कुल रकम 5,10,371 रुपए की राशि मिल जाएगी।

सुकन्या योजना में कितने रुपए हर माह जमा कराने पर मिलेंगे 74 लाख रुपए

यदि आप इस योजना के तहत खाता खुलवाते हैं और आप चाहते हैं कि आपको आपकी बेटी की शादी के समय 74 लाख रुपए की राशि मिल जाए तो आपको इस योजना में हर माह 12500 रुपए के हिसाब से हर साल 1.50 लाख रुपए जमा करने होंगे। जैसा कि वर्तमान में इस योजना पर 7.6 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। मान लीजिये यदि ब्याज दर बरकरार रहती है और आप 15 साल तक सालाना 1.50 लाख रुपए का निवेश इस योजना में करते हैं तो 21 साल बाद आपको आपकी बेटी के लिए करीब 74,96,270 लाख रुपए से ज्यादा यानि 75 लाख रुपए तक का फंड बन जाएगा। इस तरह आप इस योजना से 75 लाख रुपए प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि इस योजना में आपको केवल 15 साल तक ही सालाना 1.50 लाख रुपए का निवेश करना होता है लेकिन खाता 21 साल बाद मैच्योर होता है। ऐसे में 15 साल बाद कुल रकम पर आपको 6 साल तक 8.6 प्रतिशत की दर से सालाना कम्पाउंडिंग ब्याज मिलता रहेगा। इस तरह 21 साल बाद आपको कुल रकम आपको 75 लाख रुपए तक मिल जाएगी।

यह भी पढ़े :  Bank Holidays : दिसंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, वक्त रहते निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम.

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जरुरी दस्तावेज :

  • अस्पताल या सरकारी अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया लड़की का जन्म प्रमाण-पत्र
  • लडक़ी के माता-पिता या कानूनी अभिभावक के निवास का प्रमाण पत्र, जो पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली या टेलीफोन बिल, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड या भारत सरकार द्वारा प्रदत्त अन्य कोई भी प्रमाण पत्र जिसमें निवास का उल्लेख किया गया हो।
  • पैन कार्ड या हाईस्कूल प्रमाण-पत्र भी खाता खोलने के लिए मान्य है।

किन बैंकों में खोला जा सकता है सुकन्या समृद्धि योजना में खाता :

यदि आप भी अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप देश के इन बैंकों में यह खाता खोल सकते हैं, इस योजना के लिए जिन बैंकों को अधिकृत किया गया है उनकी लिस्ट इस प्रकार से है :

  • भारतीय स्‍टेट बैंक (state Bank of India)
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
  • यूको बैंक (UCO Bank)
  • सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank)
  • पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
  • पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab And Sind Bank)
  • इंडियन ओवसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
  • इंडियन बैंक (Indian Bank)
  • आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
  • केनरा बैंक (Canara Bank)
  • बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र ( Bank of Maharashtra)
  • बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
  • एक्‍सिस बैंक (Axis Bank) शामिल हैं।

कैसे खोले सुकन्या समृद्धि योजना में खाता :

यदि आप भी अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

Ads
  • इसके लिए सबसे पहले इस योजना के लिए अधिकृत बैंक शाखा या डाकघर में जाए।
  • वहां से सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म लें और इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही से भरें।
  • अब इस भरे हुए फार्म के साथ मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर दें।
  • अब आपको खाते के लिए पहली जमा राशि का भुगतान करना होगा, जो कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक हो सकती है।
  • इस राशि का भुगतान आप नकद, डिमांड ड्राफ्ट या चेक के माध्यम से जो भी आपको सुविधाजनक लगे, इससे माध्यम से कर सकते हैं।
  • इसके बाद बैंक या डाकघर आपके आवेदन और भुगतान को प्रोसेस करेगा।
  • यदि आपका भरा हुआ आवेदन सफलतापूर्वक प्रोसेस हो जाता है तो आपका सुकन्या समृद्धि खाता खुल जाएगा।
  • खाता खुलने के बाद आपको बैंक या डाकघर की ओर से इस खाते की पासबुक दी जाएगी जिसमें हर माह जमा कराई गई रकम की एंट्री आप करा सकते हैं।
  • इस तरह आप सुकन्या समृद्धि योजना में अपनी बेटी का खाता खोल सकते हैं।
  • इस योजना की और अधिक जानकारी के लिए आप किसी भी अधिकृत बैंक में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
Ads