वैसे तो पैसा कमाने के ऑनलाइन तरीके हमने आपको कई बताए हैं. कई ऐप्स भी बताई हैं जिनके जरिए आप घर बैठे केवल स्मार्टफोन से ही पैसा कमा सकते हैं और वो भी बेहद आसानी से. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए आप सिर्फ एक वेबसाइट पर जाकर पैसा कमा सकते हैं. अगर आप काम करते हुए या घर बैठे पैसे कमाने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं जिससे आप बिना कोई मेहनत किए मिनटों में लाखों कमा सकते हैं.
जी हां, अगर आपके पास भी 1985 में बना H मार्क वाला एक रुपये का सिक्का है तो आप भी लाखों रुपये कमा सकते हैं. डीएनए इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर आपके पास एक रुपये का पुराना सिक्का है, जिसका निर्माण 1985 में हुआ था और उस पर H मार्क है तो आप उसे 2.5 लाख रुपये में बेच सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ साल पहले ही एक ऐसा सिक्का 2.5 लाख रुपये की मोटी कीमत पर नीलाम हुआ था.
भारत के अलावा यूके से भी जारी हुआ था ये सिक्का :
अब आप अपनी पुरानी तिजोरी या अलमारी में वो सिक्का ढूंढें, उससे पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि इस तरह का सिक्का कोई दुर्लभ सिक्का नहीं है. जी हां, साल 1985 में बना H मार्क वाला एक रुपये का ये सिक्का आपको कहीं भी मिल सकता है. लेकिन आप शायद उस सिक्के से लाखों रुपये नहीं कमा पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक रुपये का जो सिक्का लाखों रुपये दिला सकता है, वह सभी भारतीय मिंट द्वारा जारी किया गया था. इसके अलावा इस सिक्के को यूनाइटेड किंगडम की दो मिंट ने भी जारी किया था.
एक रुपये की कीमत लाखों में :
देखने में आया है कि जिस सिक्के की कीमत लाखों में लग रही है वो 1982 से सर्कुलेशन में आया था और इसे आखिरी बार 1991 में छापा गया था. इस सिक्के को स्टेनलेस स्टील पर गढ़ा गया था और इसकी कीमत 4.85 ग्राम में लगाई गई थी. सिक्के के एक तरफ मक्के की दो बालियां बनी हुई हैं, जबकि दूसरी तरफ अशोक स्तंभ की फोटो है. सिक्के पर भारत को हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में लिखा गया है. 1985 H मार्क वाला एक रुपये का सिक्का दुर्लभ नहीं है, ऐसे में आपको इस सिक्के से लाखों का फायदा हो सकता है. ऐसा एक सिक्का 2.5 लाख रुपये में बिक रहा है क्योंकि अब ये चलन से बाहर हो चुका है.
कैसे बिकेगा सिक्का?
अगर आपके पास ऐसा सिक्का है और उसे बेचना चाहते हैं तो इसके ऑनलाइन भी सेल किया जा सकता है. Indiancoinmill.com, olx.com, ebay.in सहित अन्य कईसाइट पर ऐसे सिक्के को बेचने की सुविधा है. ये वेबसाइट पुराने सिक्के और नोट बेचने का फ्री प्लेटफॉर्म है. आपको इस पर अपना ऐड डालना होता है और जिन लोगों को इसमें दिलचस्पी होगी, वे ई-मेल के ज़रिये आपसे संपर्क करते हैं. अगर सिक्के किसी अगर तरह की धातु से छापे गए होते हैं, तो वे और भी ज्यादा कीमती हो जाते हैं.
ऑनलाइन सिक्का बेचते समय कई तरह की सावधानियां जरूर बरतें! क्योंकि ऑनलाइन सिक्का बेचते समय आपके साथ कई तरह के फॉरवर्ड हो सकते हैं. कई तरह के फ्रॉड करने वाले लोग आपको पैसे भेजने के नाम पर आपकी एटीएम कार्ड, ओटीपी, सीवीवी, एटीएम पिन या आपको यूपीआई पर पैसा भेजने के नाम पर कई तरह से फ्रॉड कर सकते हैं. इसलिए किसी भी तरह से तरह की ऑनलाइन पेमेंट या पैसे की लेन – देन करने से पहले पूरी सावधानी जरूर बरतें.
ढ़ते डिजिटाइजेशन के दौर में हम सभी के जीवन में इंटरनेट (Internet) का बहुत बड़ा रोल है. आजकल लगभग हर काम इंटरनेट की मदद से किया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में ऑनलाइन सिक्के खरीदने बेचने (Online Selling of Old coin and Currency) का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है. आजकल लोग पुराने सिक्के और नोट ऑनलाइन आसानी से बेच पा रहे हैं. लेकिन, सिक्के और नोट बेचने की आड़ में कुछ साइबर अपराधी (Cyber Fraud) इसका गलत फायदा उठा रहे हैं.