Reliance Jio Rs. 200 Prepaid Plan : रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों को किफायती और वैल्यू प्लान ऑफर करता है. अगर आप भी हर महीने के रिचार्ज होने वाले प्लान से परेशान हैं, तो आपके लिए जियो के सालाना प्लान बेस्ट रहेगा. आप एक बार रिचार्ज कर हर महीने के रिचार्ज वाले झंझट से बच सकते हैं.
Reliance Jio: रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों को किफायती और वैल्यू प्लान ऑफर करता है। अगर आप भी हर महीने के रिचार्ज होने वाले प्लान से परेशान हैं, तो आपके लिए जियो के सालाना प्लान बेस्ट रहेगा। आप एक बार रिचार्ज कर हर महीने के रिचार्ज वाले झंझट से बच सकते हैं। सालाना प्लान के हर महीने मिलने वाले फायदों की बात करें तो यह आपके रेगुलर मंथली प्लान से ज्यादा रहते हैं। 200 रुपये मंथली रिचार्ज खर्च वाले सालाना प्लान में आपको अनलिमिटेड काल, फ्री SMS और इंटरनेट डेटा मिलेगा। साथ ही पूरे साल की वैलिडिटी मिलेगी।
Relinace Jio का 2399 रुपये का प्लान (Reliance Jio Rupees 2,399 Plan) :
Reliance Jio के 2399 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। यानी प्लान में 730GB डेटा मिलेगा। इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS की सर्विस मिलती है। इसके साथ ही इस प्लान में जियो ग्राहकों को जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो टीवी का सब्सक्रिप्शन दे रहा है। हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद मोबाइल डेटा 64kbps की स्पीड से चलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। यानी, आप पूरे साल जितनी मर्जी बातें कर सकते हैं। साथ ही रोजाना 100 SMS मिलेंगे।
सिर्फ 200 रुपये आएगा मंथली खर्च :
जियो के 2,399 रुपये के प्लान का मथंली खर्च देखे तो एक तरह से आपका हर महीने करीब 200 रुपये का खर्च आएगा। 200 रुपये मंथली खर्च में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सर्विस 365 दिन मिलती है। जियो के प्लान में रोजाना 100 SMS मुफ्त मिलेंगे। साथ ही jio ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। यानी, ये पूरा पैसा वसूल प्लान है। ये सही है कि सस्ते रिचार्ज को ढूंढ रहे ग्राहकों को यह प्लान महंगा लगेगा। अगर इसके फायदे पर नजर डाले तो ये आपके रेगुलर प्लान से किफायती है। जियो का 2,399 रुपये का सालना प्लान एक बार आपकी जेब पर भारी पड़ेगा लेकिन साल भर कई फायदे देगा।