Reliance Jio : रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए खास रिचार्ज प्लान लेकर आया है. जियो का 419 रुपये में 56 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान आपके लिए सही रहेगा.
Reliance Jio: रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए खास रिचार्ज प्लान लेकर आया है। अगर आप लंबी वैलिडिटी और ज्यादा इंटरनेट डेटा वाला प्लान देख रहे हैं तो जियो का 419 रुपये का 56 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान आपके लिए सही रहेगा। अगर आप ज्यादा डेटा वाला प्लान तलाश रहे हैं तो रिलायंस जियो का 419 रुपये और 719 रुपये का प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। ये प्लान आपकी जेब पर भी किफायती रहने वाला है।
रिलायंस जियो (Reliance Jio) का 419 रुपये का प्लान :
Reliance Jio के 419 रुपये वाले इस 56 दिन वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान (56 days validity prepaid plan) में आपको रोजाना 3GB डेटा मिलेगा। यानी, इस प्लान्स में आपको कुल 84GB डेटा मिलता है। ये 3GB रोजाना वाला सबसे सस्ता प्लान है। डेटा के मामले में ये प्लान अन्य के मुकाबले काफी सस्ता है। इसमें हाई स्पीड 84जीबी डेटा इस प्लान की खासियत है। इस प्लान का डेटा खत्म होने के बाद आपके इंटरनेट की स्पीड लिमिट घटकर 64kbps पर आ जाएगी। डेटा का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर ये प्लान बनाया गया है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इस प्लान में 1000 SMS मिलते हैं। जियो के 419 रुपये के प्लान में यूजर्स को Jio के OTT का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें Jio TV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का एक्सेस मिलता है।
कहां से ले सकते हैं ये प्लान :
Jio के 419 रुपये के Plan को ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है। साथ ही यह प्लान MyJio ऐप पर भी मिल जाएगा। Jio 419 रुपये का Plan कंपनी के Value पैक प्लान में से एक है।
ज्यादा इंटरनेट यूज करने वालों के लिए बेस्ट है 719 रुपये का प्लान :
इस Prepaid Plan में 84 दिन की वैलिडिटी (84 days Validity) के साथ कुल 168GB Data ऑफर किया जा रहा है। यह डेटा रोज 2GB (2GB Data Every Day) के हिसाब से आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। इस ऑफिर में Jio-to-Jio अनलिमिटेड कॉलिंग है। डेली 100 फ्री SMS देने वाले इस प्लान में Jio apps का फ्री Subscription मिलता है। ये प्लान उन लोगों के लिए सही है जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है।