अब Paytm से घर बैठे खरीदें FASTag और करें रिचार्ज, बेहद आसान है तरीका.

Paytm FASTag : रोड पर जब आप अपनी कार को लेकर चलते हैं तो आपको टोल टैक्स भरना होता है। आज के समय में FASTag की मदद से पलक झपकते ही टोल टैक्स भर दिया जाता है। क्या आप जानते हैं इसका रिचार्ज कैसे होता है और इसमें बैलेंस का पता कैसे करते हैं और इसे कहां से खरीद सकते हैं.

Paytm FASTag Recharge : वाहनों की बढ़ती आवाजाही से टोल प्लाजा में लंबा जाम लगा रहता है। ऐसे में FASTag के जरिए लंबे जाम से छुटकारा पा सकते हैं। लोगों की सुविधा के लिए शुरू किया गया FASTag सिस्टम से काफी फायदे हो रहे हैं। लोगों को टोल प्लाजा पर लगे लंबे जाम से छुटकारा मिल गया है। लिहाजा यूजर्स को FASTag में बैलेंस रखना बेहद जरूरी है। अगर बैलेंस नहीं है तो ज्यादा चार्ज देना पड़ सकता है। इसे खरीदना भी आसान हो गया है। FASTag को अक्टूबर 20217 में भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) की ओर से शुरू किया गया था। इसे पेटीएम (Paytm) के जरिए भी खरीद सकते हैं और इसे रिचार्ज भी किया जा सकता है।

 

दरअसल, केंद्र सरकार ने सभी वाहनों के लिए फास्टैग (FASTag) जरूरी कर दिया है। अगर FASTag नहीं है तो टोल प्लाजा में दोगुना चार्ज देना पड़ सकता है। लिहाजा यूजर्स को समय-समय पर पेटीएम या अन्य प्लैटफॉर्म पर मौजूद अपने FASTag अकाउंट बैलेंस चेक करते रहें। अगर उनमें पैसे कम पड़ रहे हैं तो झट से रिचार्ज कर सकते हैं।

 

जानिए Paytm से कैसे खरीदें FASTag :

यह भी पढ़े :  Reliance Jio का सबसे तगड़ा प्लान ! सिर्फ 200 रुपये में पूरे साल कर पाएंगे जितनी मर्जी फ्री बातें, SMS और डेटा भी मिलेगा मुफ्त.

Paytm से FASTag खरीदने के लिए आप paytm.com पर विजिट करके ऑनलाइन पेटीएम फास्टैग खरीद सकते हैं। यहां होम के More पर क्लिक करें। इसके बाद FASTag सर्च कर Buy FASTag पर जाएं। यहां आपको कार जीप या वैन का ऑप्‍शन डालना होगा। इसके बाद आप अपनी गाड़ी का रजिस्‍ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी डालकर रजिस्‍टेशन की स्‍कैन कॉपी अपलोड करना होगा। डिलीवरी एड्रेस डालकर Buy बटन पर क्लिक करें। इसके बाद पेमेंट करने के बाद आपके पास FASTag पहुंच जाएगा।

कैसे चेक करें बैलेंस :

Paytm से FASTag का बैलेंस चेक करना भी बेहद आसान है। आपको Paytm.com पर जाना होगा। इसके बाद Manage FASTag पर क्लिक करें। सभी जरूरी डिटेल भरकर लॉग इन करें। आपके सामने FASTag का पेज खुल जाएगा। जिसमें पिछले सभी पेमेंट की डिटेल और बैलेंस दिखाई देगा। आप फास्‍टैग के इस्‍तेमाल से टोल पर जाम से बच जाएंगे और काफी समय की भी बचत होगी। इसके अलावा इससे पेमेंट करने पर छूट भी मिल जाती है।

 

FASTag क्या है?

FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है। जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। ये टैग अधिकृत बैंक की ओर से मिलता है। ऑनलाइन भी इसे आप खरीद सकते हैं। इसके उपयोग के कारण आप टोल टैक्स पर लंबे समय में लाइन में लगे बिना ही टोल के पैसे दे देते हैं। नेशनल हाइवे के सभी टोल प्लाजा पर लगे रीडर्स कार की विंडस्क्रीन पर चिपकाए गए टैग को स्कैन करते हैं। इसके बाद लिंक किए गए अकाउंट के जरिए पैसे कट जाते हैं।

यह भी पढ़े :  Indian Railways : एसी 3 में सफर करने वालों को तगड़ा झटका ! रेलवे ने बदला यह फैसला, महंगी होगी यात्रा.