School Information Search : सरकार ने लांच किया पोर्टल! अब 1 क्लिक में पता करें स्कूल कौन सा स्कूल हैं फर्जी.

School Information Search : अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन स्कूल में करने जा रहे हैं तो 2 मिनट रुक कर सरकार द्वारा जा रही है इस ऑनलाइन पोर्टल पर स्कूल के मान्यता, रिजल्ट और शिक्षकों की क्या स्थिति है इसके बारे में एक क्लिक कर पूरी जानकारी ले पाएंगे. सरकार ने अभिभावकों को फर्जी स्कूल से बचने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है. जिस पोर्टल पर जाते ही आपको स्कूल से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से मिल जाएगी. इतना ही नहीं आपको इस वेबसाइट पर स्कूल के फर्जी होने की भी जानकारी आसानी से मिल जाएगी.उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर ये पोर्टल दिखेगा. वेबसाइट पर यह यूपी बोर्ड के टैब की तरह काम करेगा.

Ads

इस पोर्टल के जरिये आप यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों की जानकारी पा सकते हैं. अब तक 27 हजार से ज्यादा संबद्ध स्कूलों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है. यहां आप जिलावार ही नहीं, बल्कि तहसील औऱ ब्लाक स्तर पर भी सरकारी विद्यालयों की लिस्ट खंगाल सकते हैं. उस स्कूल को मान्यता कब मिली, उसकी गूगल लोकेसन क्या है और जिला मुख्यालय से स्कूल की दूरी कितनी है, वो भी इस पोर्टल पर कोई भी अभिभावक या अन्य इंटरनेट यूजर जान सकेगा.

पहचान पोर्टल PEHCHAN PORTAL : https://upmsp.edu.in/SchoolInformationSearchUPB.aspx

 

Ads

यूपी बोर्ड पहचान पोर्टल (pahchan portal download) ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा. यहां स्कूली छात्र को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का ब्योरा भी मिलेगा. साथ ही सभी स्कूलों के पिछले सालों में बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (up board pahchan portal) , वहां छात्रों की संख्या औऱ शिक्षकों की संख्या की जानकारी भी मिलेगी. इससे आप अंदाजा लगा सकेंगे कि पिछले कुछ वर्षों में उस स्कूल में पढ़ाई का स्तर क्या रहा है. वहां हर क्लास के लिए अलग-अलग टीचर है या नहीं. ऐसे 30 हजार माध्यमिक स्कूलों (Higher Secondary School) का स्तर सुधारने की कवायद भी सेकेंडरी स्कूल रेनोवेशन मिशन के तहत चलाई जा रही है.

यह भी पढ़े :  Old Pension Scheme : पेंशन स्कीम में हुआ बड़ा बदलाव! केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद क्लास 10 और क्लास 12 के लिए बोर्ड एग्जाम शेड्यूल (UP Board Exam Result) जल्द ही जारी करने वाला है. परीक्षार्थी चाहें तो यूपीएमएसपी (UPMSP) की इसी वेबसाइट के जरिये भी परीक्षा तिथि और घोषणाओं के बारे में जानकारी ले पाएंगे. संभावना है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल मई 2023 में होंगी. छात्र वेबसाइट औऱ पोर्टल के जरिये यहां अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.

Ads