MSP of Crops : पीएम मोदी ने फसलों के एमएसपी में की बड़ी बढ़ोतरी.

MSP of Crops : धान, मूंग, उड़द समेत कई फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में जबरदस्त बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने दावा किया है कि एमएसपी में यह बढ़ोतरी दस साल की दूसरी सबसे बड़ी है। मूंग दाल का समर्थन मूल्य सबसे ज्यादा 10.4 प्रतिशत बढ़ाया है। धान की एमएसपी सात फीसदी बढ़ाई गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में यह फैसला किया गया। वर्ष 2023-24 के फसल वर्ष के लिए खरीफ की सभी फसलों के एमएसपी को बढ़ाने की मंजूरी दी गई। ज्वार, बाजरा, सोयाबीन आदि फसलों में छह से सात फीसदी वृद्धि की गई है। मूंगफली की एमएसपी में नौ फीसदी वृद्धि हुई है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को राहत देते हुए कई फसलों पर एमएसपी में इजाफा किया है। मोदी सरकार की ओर से कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक, तुअर दाल की एमएसपी में 400 रुपये प्रति क्विटल की बढ़ोतरी की गई है, जबकि धान, मक्के और मूंगफली की एमएसपी में भी वृद्धि की गई है।

यह भी पढ़े :  Raw Jute MSP : एमएसपी में भारी बढ़ोतरी, 300 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान.