देशभर में बढ़ती महंगाई ने आम लोगों का की जेब ढीली कर रखी है. जहां एक और पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ने के कारण रोजमर्रा के सामान एवं खाद्य पदार्थ की कीमत बढ़ती जा रही है. वहीं, अब रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ने भी आम लोगों के किचन का जायका बिगाड़ दिया है. बीते कई महीनों से लगातार गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद लोगों को एक बार भी राहत नहीं मिला है.
जहां लोग और रसोई गैस की कीमतों में कटौती का इंतजार कर रहे हैं. वही रसोई गैस की कीमतों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें में काफी कटौती होने के बाद अब देशभर में रसोई गैस के सिलेंडर की कीमतों में कटौती होने की उम्मीद है. नए साल में सरकार आपको रसोई गैस की कीमतों में कटौती करके बड़ा तोहफा दे सकती है. यानी नए साल से अब खाना पकाना आपके लिए सस्ता हो सकता है.
घरेलू LPG सिलेंडर का दाम :
- घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Latest LPG Cylinder Price) अभी पुराने दाम पर ही मिलेंगे। ये हैं रेट्स
- 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत
- शहर रेट (रुपये में)
- कोलकाता 1079
- दिल्ली 1053
- मुंबई 1052.5
- चेन्नई 1068.5
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 प्रतिशत तक घटे दाम :
अंतरराष्ट्रीय बाजार में अक्टूबर 2022 में कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम 85 डॉलर प्रति बैरल हुआ करते थे. उस दौरान देश में एलपीपीजी सिलेंडर 899 रुपये में मिल रहा था. उसके बाद से सरकार अब तक इस दाम में करीब 150 रुपये की बढ़ोतरी कर चुकी है. जबकि इंटरनेशनल मार्केट में तेल के दाम अब घटकर 83 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुके हैं. यानी कि तेल के दाम अक्टूबर 2021 से भी कम हो चुके हैं. इस हिसाब से माना जा रहा है कि सरकार नए साल में एलपीजी सिलेंडरों पर 150 रुपये तक की कमी(LPG Price) का ऐलान कर सकती है.
राजस्थान सरकार के दांव से बढ़ा दबाव :
राजस्थान में अगले साल असेंबली के चुनाव होने वाले हैं. इसे देखते हुए गहलोत सरकार ने बड़ा दांव खेला है. सीएम अशोक गहलोत ने ऐलान किया है कि राजस्थान में 1 अप्रैल 2023 से लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपये (LPG Price) में उपलब्ध करवाए जाएंगे. जबकि जयपुर में इस वक्त एलपीजी सिलेंडर की मौजूदा कीमत 1056 रुपये चल रही है. यानी गहलोत सरकार लोगों को अगले साल आधे से भी कम दाम में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी.
राजस्थान सरकार के इस दांव से भी केंद्र सरकार पर एलपीजी की कीमतें घटाने का दबाव बढ़ गया है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में इस संबंध में अहम घोषणा हो सकती है. फिलहाल मुंबई में 1052.50 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, दिल्ली में 1053, पटना में 1151, लखनऊ में 1090 रुपये और चेन्नई में 1068 रुपये का गैस सिलेंडर मिल रहा है.