LPG Gas Cylinder : BPL और उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लोगों को 500 रुपये में LPG Gas Cylinder मिलेगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर के मालाखोड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 1 अप्रैल से सस्ता एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) मिलेगा.
हर साल उज्ज्वला वालों को 12 सिलेंडर 500 रुपये की दर से मिलेंगे. उन्होंने कहा, अगले महीने हम बजट पेश करेंगे, उसमें रसोई से महंगाई का बोझ कम करने के लिए किट बांटने की योजना लाएंगे.
बता दें कि मई 2016 में, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) ने ग्रामीण और वंचित परिवारों को रसोई गैस जैसे स्वच्छ रसोई ईंधन उपलब्ध कराने के इरादे से एक खास योजना के रूप में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ (PMUY) की शुरुआत की.
बीपीएल और उज्ज्वला योजना में आने वाले परिवारों के लिए एक खास सौगात निकाली है.उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार अगले वित्त वर्ष से बीपीएल और उज्ज्वला योजना में आने वाले परिवारों को 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी. उनका कहना है कि अभी एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1040 रुपये है.गहलोत सरकार की इस घोषणा को महंगाई के इस दौर में गरीब परिवारों के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है. सरकार की इस घोषणा के बाद हमने इस विषय में लोगों की राय जानी.