LPG Cylinder : रसोई गैस सिलिंडर पर 410 रुपये की सब्सिडी शुरू.

सरकार ने उज्जवला योजना और बीपीएल कार्डधारकों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलिंडर (LPG Cylinder in Rs 500) देने की योजना 1 अप्रैल 2023 से लागू कर दी है. राज्य के करीब 76 लाख परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलिंडर मिलने का फायदा होगा. सरकार योजना के तहत लाभार्थियों को साल भर में 12 सिलिंडर देगी. बता दें कि वर्तमान में रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये के पार पहुंच चुकी है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने बजट 2023-24 पेश करते हुए फरवरी 2023 में रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) केवल 500 रुपये में देने की घोषणा की थी, जिसे 1 अप्रैल 2023 से लागू कर दिया गया है. अब राज्य के उज्जवला योजना के लाभार्थी और बीपीएल राशनकार्ड धारकों के करीब 76 लाख परिवारों को लगभग आधी कीमत में यानी 500 रुपये में रसोई गैस सिलिंडर दिया जा रहा है. बीपीएल कनेक्शन धारकों के अकाउंट में 610 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, जबकि 410 रुपये की सब्सिडी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी. इस सब्सिडी से 750 करोड़ रुपये का सालाना भार सरकार के खजाने पर पड़ेगा.

इनको मिलेगा फायदा

सरकार की इस योजना से बीपीएल कार्ड होल्डर को फायदा होगा. इस योजना के तहत बेनेफिशरी के अकाउंट में बचे हुए 610 रुपये की सब्सिडी भेजी जाएगी. वहीं, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अकाउंट में 410 रुपये सब्सिडी के तौर पर भेजे जायेंगे.

ऐसे मिलेगा 500 रुपये में सिलेंडर

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको राजस्थान का निवासी होना जरुरी है. इसके साथ ही अगर आप बीपीएल या उज्ज्वला योजना के अंदर आते हैं तो भी आपको 500 रपये में हर महीने गैस सिलेंडर मिल सकता है. बता दें ये योजना 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़े :  7th Pay Commission: नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, मिलेंगे 3-3 तोहफे

इस योजना में अप्लाई करने के लिए फूड डिपार्टमेंट जल्द एक पोर्टल जल्द जारी करेगा. जिस पर जा कर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. साथ ही हर महीने आपको यहां अपनी सिलेंडर की रसीद अपलोड करनी होगी.

अकाउंट में आएगी सब्सिडी

ध्यान देने वाली है कि गैस का कनेक्शन लेते समय आपको सप्लायर से पूरे पैसे देकर ही रसोई गैस लेना होगा. इसके बाद राजस्थान सरकार बेनेफिशियरी लोगों को अकाउंट में सब्सिडी की रकम भेजेगी. इससे गरीबों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिल सकेगा. जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के 73 लाख परिवारों को इसका फायदा होगा.