Kisan Uday Yojana 2023 : सरकार किसानों को मुफ्त दे रही 2 सोलर पंप, जल्दी उठाये लाभ.

केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के लिए एक पर एक लाभकारी योजनाएं चला रही है. सरकार का प्रयास है कि जल्द से जल्द किसानों की आय में बढ़ोतरी की जाए. जिससे उनका जीवन बेहतर हो पाए. इसी प्रयास में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के सभी खेती हारों के लिए कई योजनाएं शुरू की है. इन्हीं योजना में से एक यूपी किसान उदय योजना है. इसके तहत सरकार किसानों को मुफ्त में दो सोलर पंप दे रही है. इससे किसानों को सिंचाई में होने वाले महंगे डीजल के खर्च से छुटकारा मिल जाएगा. इसके साथ ही सरकार 5 साल तक इन सोलर पंप के रखरखाव का भी जिम्मा उठाएगी.

Ads

अगर आप भी उत्तर प्रदेश में रहते हैं और किसान हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप यूपी किसान उदय योजना का फायदा कैसे उठा सकते हैं. किसान इस योजना का फायदा लेने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के दो सबसे बड़े फायदे हैं. पहला, सिंचाई के लिए महंगे डीजल से छुटकारा और दूसरा बिजली बिल का कम भुगतान.

सोलर पंप लगने से बिजली पर निर्भरता होगी कम :

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राज्य के किसानों को मुफ्त सोलर पंप दिलवाकर सिंचाई खर्च में कटौती करने और उनकी आय बढ़ाने के लिए यूपी किसान उदय योजना शुरू की थी. यूपी किसान उदय योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को उत्‍तर प्रदेश कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन आईडी बनाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरा करने के बाद फ्री सोलर पंप का लाभ ले सकते हैं. सोलर पंप लगने से किसानों को बारिश और बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. साथ ही इससे किसानों के बिजली के बिल में 35 फीसदी तक की कमी आएगी. योजना के तहत दिए जाने वाले सोलर पंप किसान अपने मोबाइल से भी ऑपरेट कर सकते हैं.

Ads
यह भी पढ़े :  7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मंगलवार को मिलेगा डबल फायदा.

यूपी किसान उदय योजना के लिए जरूरी दस्‍तावेज :

किसानों को यूपी उदय किसान योजना का लाभ लेने के लिए कुछ दस्‍तावेज चाहिए होंगे. इनमें आधार कार्ड (Aadhaar Card), किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra), आय प्रमाण पत्र पेश करना होगा. इसके अलावा स्‍थायी निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक और अपना मोबाइल नंबर भी उपलब्‍ध कराना होगा.

कौन-से किसान ले सकेंगे उदय योजना का फायदा :

यूपी किसान उदय योजना का फायदा लेने के लिए यूपी का मूल निवासी होना जरूरी है. योजना का लाभ सिर्फ किसानों को ही मिलेगा. किसानों से जुडी किसी दूसरी योजना का फायदा लेने वाले किसान भी यूपी किसान उदय योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. योजना के तहत उन किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके पास किसी भी प्रकार का सोलर पंप नहीं है. सबसे अहम बात, इस योजना का फायदा उन किसानों को ही मिलेगा, जिनके पास खुद की कृषि योग्य भूमि होगी.

कैसे करें फ्री सोलर पंप योजना के लिए आवेदन :

उम्मीदवार उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. फिर अपना लॉगइन आईडी बनाएं.
– वेबसाइट पर लॉगइन करके ‘पंजीकरण करें’ के विकल्प पर क्लिक करें.
– इसके बाद पंजीकरण फॉर्म खुलेगा. फॉर्म भरकर सबमिट पर क्लिक करें.
– किसान उदय योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है.

Ads