GPF Interest Rate : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. सरकार ने जनरल प्रोविडेंट फंड लिए ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है। वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए जीपीएफ (GPF) और इसी तरह के अन्य फंड्स के लिए ब्याज दरों को 7.1% पर कायम रखा है। पिछली यानी 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में भी GPF पर ब्याज दर 7.1% थी।
वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को नोटिफिकेशन में कहा, यह दर 1जनवरी, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक के लिए वैलिड है। यह दर 1 जनवरी, 2023 से लागू है। बता दें कि सरकार हर तिमाही के लिए जीपीएफ और इसी तरह के अन्य फंड जैसे CPF, AISPF, SRPF, AFPPF के लिए ब्याज दरों की घोषणा करता है।
क्या है GPF :
सामान्य भविष्य निधि यानी जीपीएफ में सरकारी कर्मचारी पात्र हैं। इसके तहत कर्मचारियों को अपने वेतन का एक निश्चित प्रतिशत जीपीएफ में योगदान करने की अनुमति है। वहीं, रोजगार अवधि के दौरान जमा कुल रकम का भुगतान कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति के समय किया जाएगा। जीपीएफ में किए जाने वाले योगदान पर भी इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत छूट मिलती है।
बता दें कि सरकार हर तिमाही में GPF पर ब्याज दर में संशोधन करती है। यह ब्याज दर अखिल भारतीय सेवा भविष्य निधि, सशस्त्र बल कार्मिक भविष्य निधि, राज्य रेलवे भविष्य निधि सहित अन्य सरकार द्वारा संचालित भविष्य निधि पर भी लागू होती है।
भत्ते पर कब फैसला :
केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता या महंगाई राहत पर मार्च में फैसला ले सकती है। यह फैसला 1 जनवरी 2023 से प्रभावी होगा। ऐसा अनुमान है कि सरकार पहली छमाही के लिए 4 फीसदी तक ब्याज दर बढ़ा सकती है।