Government Hospital Doctor : 5-10 साल से पदस्थापित सरकारी डॉक्टरों का जून में होगा तबादला.

Government Hospital Doctor : एक ही अस्पताल में विगत पांच-दस साल से पदस्थापित चिकित्सकों को जून में दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

Ads

प्रभारी मंत्री कुमार सर्वजीत ने शुक्रवार को विधानसभा में आए प्रश्न के जवाब में यह बात कही। जगदीशपुर के विधायक राम विशुन सिंह ने इस आशय का प्रश्न उठाया था।

राम विशुन सिंह ने कहा कि भोजपुर जिले के जगदीशपुर स्थित अनुमंडलीय एवं रेफरल अस्पताल में प्रभारी उपाधीक्षक रहते हुए कुमार रोहित उर्फ बबलू सिंह को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं लापरवाही के लिए क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा उन्हें प्रभारी उपाधीक्षक के पद से निलंबित कर दिया गया था।

Ads

परंतु पुन: उन्हें सिविल सर्जन ने उन्हें प्रभारी उपाधीक्षक बना दिया है। मंत्री ने कहा कि जून में हटा दिए जाएंगे। भाजपा की रेणु देवी ने भी इस प्रश्न में हस्तक्षेप किया।

यह भी पढ़े :  Indian Railways : सीनियर सिटीजन के ल‍िए रेलवे ने लागू किया नया नियम.
Ads