Corona Death Compensation : कोरोना मृतकों के परिजनों को 15 अप्रैल तक मिलेगा मुआवजा का पैसा.

Corona Death Compensation : बिहार सरकार ने कोरोना मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि शीघ्र देने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में 15 अप्रैल तक भुगतान करने को कहा है। विभाग ने चार हजार से अधिक ऐसे लोगों की सूची आपदा प्रबंधन विभाग को भेजी है।

Ads

यह जानकारी प्रभारी मंत्री कुमार सर्वजीत ने शुक्रवार को विधानसभा में दी। भाजपा के नीतीश मिश्रा के तारांकित सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि 18999 लोगों को अनुग्रह राशि देने के लिए चयनित किया गया था। इनमें से 14941 लोगों के परिजनों को अनुग्रह राशि का भुगतान कर दिया गया है।

शेष बचे लोगों के संबंध में सारी औपचारिकताएं पूरी करते हुए 15 अप्रैल तक उन्हें राशि देने को कहा गया है। इसके पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने आरोप लगाया कि कोरोना मृतकों की सूची आपदा प्रबंधन विभाग को समय पर भेजी ही नहीं जाती है। इससे अनुग्रह राशि का भुगतान नहीं हो पाता है।

Ads
यह भी पढ़े :  Voter Card : वोटर कार्ड बनाना हुआ आसान ! अब एक क्लिक पर बनेगा वोटर आईडी कार्ड, नहीं लगाना होगा ऑफिस का चक्कर.
Ads