BSSC Paper Leak 2022 : बीएसएससी पेपर लीक के बाद सभी परीक्षार्थियों को मिलेगा 5000 का मुआवजा ?

BSSC Paper Leak 2022 : बिहार में 23 दिसंबर, 2022 को आयोजित हो रही तीसरी स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। मीडिया की खबरों की मानें तो सुबह की शिफ्ट में आयोजित हो रहे पहली पाली का पर्चा आउट हो गया है। खबर है कि जो क्वैश्चन पेपर स्टूडेंट्स को पेपर के लिए दिए गए थे, वही मार्केट में भी उपलब्ध है। वहीं इस सूचना की जानकारी मिलते ही परीक्षार्थियों के भी हंगामा करने की खबरें हैं। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा का पहली लीक हुए पेपर के रद्द होने के आसार है। हालांकि इस संबंध में बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

Ads

अब ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आयोग जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक सूचना की घोषणा कर सकता है। वहीं, मीडिया में छपी खबरों के अनुसार बिहार में पेपर लीक होने के बावजूद सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा शुरू हो चुकी है। वहीं, कल यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। यूं तो परीक्षा में नकल से निपटने के लिए आयोग की ओर से सख्त इंतजाम कराए गए थे। इसके बावजूद प्रश्न पत्र लीक होने से स्टूडेंट्स को बड़ा झटका लगा है।

Ads

लेकिन अब इस मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो पेपर लीक होने पर सरकार से परीक्षार्थियों को तत्काल 5 हजार रुपए का मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। साथ ही BSSC का नाम बदल कर बिहार राज्य लीक आयोग रख देने की बात कही थी।

यह भी पढ़े :  BSSC Exam Notice : बिहार सीजीएल परीक्षा होगी रद्द, आयोग ने जारी किया अर्जेंट नोटिस.

आपको बता दें राज्य के हर सेंटर पर पहली परीक्षा के पेपर लीक होने की जानकारी फैल गई थी, जिसके कारण पेपर खत्म होने के बाद बाहर निकले परीक्षार्थियों ने केंद्रों पर ही हंगामा शुरू कर दिया। अगली पाली की परीक्षा पर असर की आशंका को देखते हुए सुरक्षा और ज्यादा सख्त कर दी गई।

जिसके बाद शुक्रवार को दूसरी पाली की परीक्षा शुरू हो पाई। शनिवार को एक ही पाली की परीक्षा प्रस्तावित है। जिसके चलते शुक्रवार को दो पालियों में परीक्षा होने के कारण परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा थी। वहीं शनिवार को परीक्षार्थियों की संख्या पहले दिन की अपेक्षा कम थी। बिहार के सभी 38 जिलों में 528 केंद्रों पर 2187 पदों के लिए यह परीक्षा ली जा रही है। इसमें करीब 9 लाख परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

Ads