आधार (Aadhaar) के बिना आज के समय में कोई भी वित्तीय काम निपटाना मुश्किल है. यह अब हमारी पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. बैंक में खाता खोलने से लेकर सरकारी स्कीम का लाभ लेने तक, हर काम के लिए आधार की जरूरत पड़ती है. इसलिए आधार होने के साथ जरूरी है कि उस पर दर्ज आपकी डिटेल्स भी पूरी तरह से सही हों.
आप अपने आधार में नाम और पता अपडेट (Address Update in Aadhaar) करवा सकते हैं. लेकिन इसके लिए भी एक लिमिट तय की गई है. कोई भी अपने आधार में बार-बार नाम और पता अपडेट नहीं करवा सकता है.
देश के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड बनवाना जरूरी है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप कई सारी सरकारी सुविधाओं से वंचित रह सकते हैं. कई लोगों को लगता है कि एक बार आधार कार्ड बनवा लिया जाए और समय-समय पर इसमें बदलाव किया जा सकता है. लेकिन असल में ऐसा नहीं है, आधार कार्ड को संचालित करने वाली संस्था UIDAI की ओर से जारी नियमों के मुताबिक,
आधार कार्ड में जन्मतिथि, नाम और पता में बदलाव किया जा सकता है लेकिन यहां बदलाव करने के ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं. UIDAI ने किसी भी आधार कार्ड होल्डर के लिए एड्रेस बदलने के लिए लिमिट तय कर रखी है. एक नजर में देखें कि आप अपने आधार में डिटेल्स कैसे, कितनी बार अपडेट कर सकते हैं और इसमें कितना खर्च आएगा.
मनी9 की रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन सेवाओं तक पहुंचने के लिए, एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होती है. मोबाइल नंबर को ऑनलाइन अपडेट नहीं किया जा सकता है. अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए, आपको पास के आधार सेवा केंद्र (एएसके) या आधार नामांकन अद्यतन केंद्र पर जाना होगा.
आधार विवरण अपडेट करने में कितना आएगा खर्चा?
1. अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट मुफ़्त
2. जनसांख्यिकीय अद्यतन (किसी भी प्रकार) रु. 50/- (जीएसटी सहित)
3. बायोमेट्रिक अपडेट रु. 100/- (जीएसटी सहित)
4. जनसांख्यिकीय अद्यतन के साथ बायोमेट्रिक रु. 100/- (करों सहित)
5. A4 शीट पर आधार डाउनलोड और कलर प्रिंट-आउट रु.30/- प्रति आधार (जीएसटी सहित).
आधार कार्ड में आप कितनी बार नाम, जन्मतिथि, लिंग बदल सकते हैं?
- UIDAI के अनुसार, आधार कार्ड धारक अब आधार कार्ड पर अपना नाम केवल दो बार बदल सकता है.
- आप अपने आधार में जन्म तिथि (डीओबी) को केवल एक बार अपडेट कर सकते हैं. स्पेशल केस में कुछ किया जा सकता है.
- ज्ञापन के अनुसार, लिंग विवरण केवल एक बार अपडेट किया जा सकता है.